पुरक़ाज़ी:-
ठाकुरद्वारा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ!
मैन बाज़ार स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी मूर्तियों को हटाकर नई मूर्तियाँ स्थापित की गई है!
प्राण प्रतिष्ठा ठाकुरद्वारा मंदिर से घास मंडी को होते हुए वापस ठाकुरद्वारा मंदिर पहुँची! घनश्याम गुरुजी, विनय शर्मा, विपिन गोयल, गौरव गोयल, आशीष गोयल, चिराग, आलोक गोयल, सुरेश गोयल,अनूप गोयल, सुरेश गोयल, विपुल ठाकुर, डॉक्टर रजत सिंघल, पंडित अनुज वर्मा,भारत,शादीराम पाल आदि लोग मौजूद रहे!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment