दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है राजवीर सिंह मोहन प्रजापति!
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पुरकाजी लक्सर रोड पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी ने फीता काटकर किया इस दौरान दर्जनों विकलांग जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व चैयरमैन जहीर फारूकी ने बैटरी चलित रिक्शा वितरित की इस दौरान मोहन प्रजापति ने कहा है कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर प्रजापति द्वारा कई वर्षों से गरीब असहाय व विकलांग दिव्यांग जनों के लिये परोपकारी कार्य निशुल्क किये जा रहे ओर जहीर फारूकी चेयरमैन ने बताया की जनपद में बड़े समाज सेवी के रूप में उभर कर आये है वह दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है जिनका उद्दश्य सिर्फ गरीबो असहाय लोगो की मदद करना है वही ऐसे कार्य करने से मन की शांति मिलती है वही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजापति ने बताया है कि आज दर्जनों दिव्यांग जनों को बैटरी चलित रिक्शा वितरित की गई है जिसकी कीमत 70 हजार के लगभग है वही हमारी संस्था द्वारा गरीब असहाय लोगो की निशुल्क मदद जारी रहेगी और यह मदद आय दिन बढ़ती जा रही है मौजूद रहे भूषण त्यागी नोबहार अनुराग पुंडीर यशपाल पुंडीर मोहसिन सुलेमान मेंबर नडीम आदि लोग शामिल रहे!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment