हनुमान जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया! प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून बयान हिंदू पुरकाजी में, श्री बालाजी जन्मोत्सव मनाया गया
पुरक़ाज़ी:-
श्री हनुमान जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया!
प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून बयान हिंदू पुरकाजी में, श्री बालाजी जन्मोत्सव मनाया गया,
इस शुभ अवसर पर, यज्ञ कराकर प्रसाद वितरित किया गया, और भंडारा भी लगाया गया, यज्ञ व भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में माता व बहनों ने कीर्तनकर, श्री राम का गुणगान किया, श्री बजरंगबली हनुमान जी का जय घोष भी किया,
यज्ञ में मुख्य यजमान दीपू गुप्ता पत्नी डोली वह वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) रहे यज्ञ पंडित संजय शर्मा ,पंडित मोहित शर्मा, ने मंत्र उच्चारण द्वारा संपूर्ण यज्ञ कराया, मान्यता है इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर आता है वह शीघ्र ही पूरी होती है, इस शुभ अवसर पर ब्रजकिशोर गुप्ता ने कन्याओं के चरण धोकर चरण स्पर्श किए और प्रसाद वितरण किया ,प्राचीन शिव मंदिर के सभी सेवादार ,वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन गुप्ता, सोनू मित्तल, अंशुल मित्तल ,हिमांशु कौशिक, ब्रजकिशोर गुप्ता, चंद्रभूषण गर्ग, दीपक राठी, निक्की कश्यप ,दीपांशु राठी, पंडित भानु शर्मा, राधेश्याम, मोनू धीमान, पप्पू धीमान, प्रताप भटनागर, नितिन गुप्ता, अजय धीमान, रमेश चंद्र अंशुल गुप्ता, डॉक्टर भोपाल राठी, अनिल कुमार, रक्षक मित्तल, अमित गर्ग ,उमेश पुरी पम्मी, चौधरी धर्मेंद्र ,चौधरी भूपेंद्र, रमेश चंद्र गोयल, अंकुर गुप्ता ,ऋषभ गुप्ता ,मुकेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment