पुरकाज़ी :-
डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर शामिल हुए भाजपा नेता भारती भूषण खुल्लर!
क़स्बा पुरक़ाज़ी के उत्तरी एव दक्षिणी चमारान में आज संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 134 वे जन्म उत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारती भूषण खुल्लर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के फोटो पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित की ।भाजपा नेता अपनी टीम के साथ सभी क़स्बा वासियों एवं क्षेत्र वासियों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अमन गोयल,दिलदार, शुभम, श्याम सिंह,शैलेश आशु संजीव रंजीत रामजीलाल पूर्व सभासद बाबूराम रकम सिंह रवि कुमार सोनू कुमार लोकेश मांगेराम, निसार सभासद केपी सिंह सावन सभासद राजपाल रिशिपाल बलिंदर धर्म सिंह आदि लोग शामिल हुए!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment