भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई अनुज राहुल लखनपाल शर्मा नूरपुर भरावड व हुसैनपुर प्रधान मुकर्रम कि बैठक पर हुआ जोरदार स्वागत
*Breaking.....*🔹🔸
✍️भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई अनुज राहुल लखनपाल शर्मा नूरपुर भरावड व हुसैनपुर प्रधान मुकर्रम कि बैठक पर हुआ जोरदार स्वागत...
*👉 गांव हुसैनपुर में आयोजित राहुल शर्मा ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.…!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
हुसैनपुर में मुकर्रम प्रधान कि बैठक पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई अनुज राहुल लखनपाल शर्मा का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकिब ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फूल मलाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया! सैकड़ों लोग मौजूद थे पुर्व प्रधान तेजपाल मतलूब मूकेश कुमार चौधरी आदेश बिडीसी मासूक ठेकेदार मामचंद हमिद, पुर्व इश्तियाक प्रधान सुरेश प्रधान पूर्व बिडीसी सराफत आदि लोग शामिल हुए जिसके आयोजित ग्राम प्रधान मुकर्रम के आवास पर राहुल लखनपाल शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की! राहुल शर्मा ने कहा कि इस बार देश के अंदर भाजपा की सरकार 400 सीटों के पार आ रही है! किसी के बहकावे में न आकर भाजपा को वोट देने का काम करें! इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख विश्वास चौधरी ने लोगो को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की! वहीं हुसैनपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकिब अली ने ग्राम चौपाल को सम्बोधित करते हुए आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी
राघव लखनपाल शर्मा को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की बात कही! इस दौरान मुजफ्फराबाद ब्लॉक
प्रमुख योगेश पुंडीर, डीसीडीएफ बैंक के चेयरमैन सोनेंद्र राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख
मो,इनाम चौधरी, उसहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे है!
*रिपोर्ट: आरिफ खटाणा
Comments
Post a Comment