*✅साधारणसिर में गठबंधन प्रत्याशी की चुनावी सभा*
*✅क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया इमरान मसूद का स्वागत*
*✅ फैजाबाद/ मिर्जापुर*
*गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की साधारण सिर में आयोजित चुनावी सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राणा ने तथा संचालन सपा नेता जितेंद्र राणा ने किया*
*इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा झूठे वादे करती है।
इस सरकार के शासनकाल में बेरोजगारी तथा महंगाई चरम सीमा पर है। देश का किसान व गरीब जनता परेशान है। इस अवसर पर मुख्य रूप से *पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, ताहिर पहलवान जिला पंचायत सदस्य, हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान, हाजी इनायत, प्रधान नौशाद खान, शमशाद ,कारी असलम ,साजिद ठेकेदार कलीम चौधरी शोभन चौधरी पप्पू चौधरी, लोकेश राणा, इस्लाम प्रधान, सलीम प्रधान, शिवम, इसरार प्रधान, मास्टर हुकम सिंह, विनय राणा, समयदीन, कंवरपाल पनियाली, मेवाराम प्रधान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा, सपा जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम, राजपाल सिंह, राजकुमार खेवरिया, रविंद्र राणा, युवा नेता नीरज राणा, रामवीर राणा, मोनू लंबरदार, प्रदीप राणा, सेठी राणा, रविंद्र राणा, प्रविंद्र राणा, भानु राणा, सुरेश प्रधान, सुनील राणा, विक्रम राणा, जंग बहादुर, नरेश राणा, शिव कुमार शर्मा, धीरज शर्मा, प्रवीण राणा, राजकुमार राणा, सतीश राणा, सुरेश प्रधान बसेड़ा, निखिल त्यागी, अंश त्यागी, विनोद त्यागी, पिंकी राणा खजूर वाला, कुलदीप राणा, दुष्यंत राणा आदि मौजूद रहे*
*हाजी ताहिर /आरिफ खटाणा*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment