पुरकाज़ी :-
तुगलपुर स्कूल मे मनाया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन!
पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में मेराज खालिद रिजवी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में महान शिक्षाविद,समाज सुधारक, भारत रत्न, संविधान निर्माता डाo भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई
इस अवसर पर सर्व प्रथम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन को याद करते हुए प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने उपस्थि बच्चो सेकहा कि आज बाबा साहेब द्वारा संविधान में दिए गए शिक्षा के अधिकार का प्रयोग कर हम सबको उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि समाज में हमे एक अच्छा स्थान प्राप्त हो कार्यक्रम के अंत में उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल गौतम, अध्यापक्गण दुष्यंत कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र द्वारा भी बच्चो को संबोधित किया गया। जयंती समारोह में छात्र छात्राओं वंशिका ,मनीषा,लवी,पिर्यांशी, राधिका ,मोहित,सुमित,गुरमीत, विनय, मायावती,जमना ,राशि,आकाश,टिंकू,आशीष,दीपांशु,लक्की,वर्षा आदि उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment