मंत्री अनिल कुमार ने ईद के पर्व पर घर-घर जाकर दी मुबारकबाद!
पुरकाजी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कस्बे में घर घर जाकर अपने समर्थनको को ईद की बधाई दी इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ईद का पर्व प्यार मोहब्बत भाईचारे का संदेश देता है इसलिए हम सबको मिलकर ईद पर बुराइयां छोड़कर प्यार मोहब्बत भाईचारे का संदेश देना चाहिए अनिल कुमार ने कहा की नफरत कभी नहीं जीत सकती भाईचारा की जीत होती है यही ईद के पर संदेश दिया जाता है उन्होंने कहा कि वह ईद पर दो दिन तक जितनी भी जगह ईद की बधाई घर-घर जाकर कर कर देते हैं वह कभी इससे पीछे नहीं हटते कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार बशारत खान के निवास पर पहुंचे इसके बाद पत्रकार इकरार फरीदी किसान नेता विशाल फरीदी के निवास पर पहुंचे जहां सभी को उन्होंने बधाई दी मंत्री अनिल कुमार के साथ बशारत खान, समीर खान, आतिफ खान ,आजम खान, दिलीप खान, वसीम खान, वसीम अक्षय, जमशेद खान, नफीस फरीदी अमन फरीदी इसरार फरीदी फैसल फरीदी आसिफ फरीदी छागा ठेकेदार, सरताज फरीदी, दिलीप फरीदी, ताज फरीदी मुख्य लोग मौजूद रहे!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment