फुकाजी कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हरसोलास के साथ मनाया गया
देश वह दुनिया में अमन चैन के लिए की गई दुआएं पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था रही सराहनीय मिली जानकारी के अनुसार कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कस्बे की ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज सुबह 7:30 बजे शहर काली सैयद मुफ्ती तनमीक अहमद द्वारा अदा कराई गई नमाज के बाद शहर काजी ने देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ कराई कस्बे की शाही मस्जिद मोहल्ला शेखजादगान मैं ईद उल फितर की नमाज हाफिज अजीज अंसारी द्वारा सुबह 7:00 अदा कराई गई वही बाजार में स्थित मरकज वाली जामा मस्जिद में 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सर्व समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने वालों में मुख्य रूप से नगर पंचायत के चेयरपर्सन जहीर फारूकी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन हाजी कमरुज्जमा उर्फ मियां नसीम मिया चुन्नू मास्टर अख्तर अली अंसारी इरशाद फरीदी इनाम फरीदी तनवीर आलम सभासद मोहम्मद इस्तकार उर्फ लाला सभासद मोहम्मद सुलेमान सोनू सभासद नदीमअहमद कामिल प्रधान सलमान प्रधान आदिल फरीदी हाफिज मोहसिन सद्दू गौर महताब आलम मसरूर अहमद फुरकान मलिक नवाजिश आलम आसिफ तकी आदि शामिल रहे
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment