पुरक़ाज़ी:-
मंत्री ने किया काऊ सेंचुरी का निरीक्षण!
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गुरुवार को अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ तुगलकपुर के जंगल में पहुंचे।जहां पर बनी काऊ सेंचुरी का निरीक्षण किया!
जिसमें कई गोवश बीमार पाये गये! जिसका केंद्रीय मंत्री ने तुरंत उपचार कराया! तथा एक शेड में बंद की गई मेल-फ़ीमेल पशुओं को अलग अलग शेड में बन्द कराया गया! केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जनपद के सभी लोगों से अपील की है कि गेहूं कटाई का समय चल रहा है सभी किसान भाई और गो सेवक अपनी खेती मे से थोड़ा भूसा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में इकट्ठा करके काऊ सेंचुरी को दान करें और तुगलपुर काऊ सेंचुरी पंहुचानें का कष्ट करें! ताकि आपके द्वारा भेजा गया गोवश को जीवनदान मिल सके! केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो हमारे पास अच्छी गाय है उनके लिए अच्छी नसल के भ्रूण रखेंगे ताकि अच्छी नसल की पैदावार की जा सके! निरीक्षण मे गोवर्धन गो सेवा के अध्यक्ष कुश पूरी, डॉ शुभम आर्य, अर्जुन सिंह, अमरीश मिश्रा, चरण सिंह, चन्दन, तथा जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी आदि मौजूद रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment