*ब्रेकिंग न्यूज*
*👉मिर्ज़ापुर कस्बे मे शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 62 प्रतिशत मतदान....!*
*✍️क्षेत्र मे भी निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण ढंग से किया गया शत प्रतिशत मतदान....!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर*
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सहारनपुर व एसएसपी सहारनपुर की कड़ी मेहनत और प्रयासों से सहारनपुर लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बेहट में एसडीएम व सीओ द्वारा क्षेत्र में पैनी नज़र रखी गई। सहारनपुर सीट पर कुल 68.097 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों में बेहट सीट के मतदाताओं ने बाजी मारी। इस सीट पर सर्वाधिक 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मिर्ज़ापुर कस्बे मे 62% व गांव नौशेरा ततारपुर मे 71.47% एंव गांव पाडली ग्रंट मे 80.39 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ!
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। डॉ0 दिनेश चन्द्र व एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा की गयी थी। बुजुर्गों को सम्मान व सुविधा के साथ मतदान करने की व्यवस्था की गयी थी। पर्दानसीन महिलाओं के लिए महिला मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये थे। उन्होने जनपदवासियों को राष्ट के कल्याण एवं लोकतंत्र के सुदृढीकरण के लिए अपने मत का शत-प्रतिशत प्रयोग करने का आह्वान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों के लिए बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी जाना। बेहट विधानसभा क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान कराए जाने के लिए एसडीएम दीपक कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट शशि प्रकाश शर्मा नजर बनाए रहे। इस अवसर पर बेहट क्षेत्र में मुख्य रूप से थाना मिर्ज़ापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवेश सिंह व एसआई भूपेश शर्मा भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
*रिपोर्ट:-आरिफ खटाणा
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment