*कक्षा 12 की ज्योति ने किया कस्बे का नाम रोशन*
लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज पुरकाजी का कक्षा 10 का परिणाम 100 प्रतिशत व कक्षा 12 का परिणाम 94 प्रतिशत रहा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धीरज गर्ग ने बताया कि कक्षा 12 में ज्योति ने 467 अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया 457 अंकों के साथ शगुन राठी व सुमैय्या ने कॉलेज में दूसरा व 434 अंकों के साथ रमसा अंसारी ने कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा 10 में निशिका सैनी ने 500 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही साबरा द्वितीय व रिहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
कॉलेज प्रबंधक श्याम सुंदर व प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने सभी छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो व समस्त स्टाफ को बधाई दी इस अवसर पर समस्त स्टाफ कॉलेज में उपस्थित रहा
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment