Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने किया सरकारी खनन पट्टे का निरीक्षण*

*सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम ने किया सरकारी खनन पट्टे का निरीक्षण* *बेहट (सहारनपुर)* सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों ने जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के गांव बरथा कोरसी में मैसर्स स्टार माईन्स के पक्ष में स्वीकृत खनन पटटा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम में चन्द्र प्रकाश गोयल, डा० जे०आर० भटट् व श्रीमती भानूमती शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व व प्रभारी खनन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी देहात सागर जैन, ज्येष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार, खान अधिकारी सुभाष सिंह, डीएफओ शुभम सिंह, एसडीएम बेहट दीपक कुमार, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी योगेन्द्र सिंह, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता सुभाष चन्द्रा, पटटाधारक दीपक चौधरी, सहारनपुर स्टोन क्रेशर यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप राणा मौजूद रहे। इस दौरान टीम के समक्ष ग्रामीणों ने भी नियमित रूप से पट्टा चलवाए जाने की मांग की ताकि स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके। लोगो का कहना था कि क्षेत्र में एकमात्र रोजगार का स...

क़स्बे का युवक क्षेत्र की नाबालिक लड़की को लेकर हुआ फ़रार!

पुरक़ाज़ी:- क़स्बे का युवक क्षेत्र की नाबालिक लड़की को लेकर हुआ फ़रार! क़स्बा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना पुरकाज़ी को तहरीर देकर बताया है क़ी कस्बे का एक युवक सागर मेरी लड़की को लेकर फरार हो गया है! वादी नें थाना प्रभारी से इन्साफ क़ी गुहार लगाई! थाना पुरकाज़ी. नें मामले क़ी जांच कर धारा 363 मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है!

पुरक़ाज़ी में हुआ आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित

पुरकाजी:- पुरक़ाज़ी में हुआ आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित! ब्लॉक संसाधन केंद्र पुरकाजी पर आयुष्मान स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक समनव्यक मेहताब आलम अंसारी के निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर मेघा ने बताया कि स्कूलों में आयरन, एलबेंडाजोल आदि टेबलेट बच्चों को दी जा रही है जिनका बच्चों के स्वास्थ्य पर अच्छा असर हो रहा है सरकार चाहती है की स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चे स्वास्थ्य रहें । इसके अलावा बैठक में डिबिटी, बच्चों के नामांकन,स्कूल चलो अभियान पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर ए आर पी रूप सिंह,अनुराधा सोबती,अनुराधा वर्मा, अमित तोमर अध्यक्ष,रूपक राणा, निर्वेश कुमार अध्यक्ष,बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र गोस्वामी,कोशल्या शर्मा,अनिता , ओमकारी, इति जिंदल, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार,अमित रुहेला,मैराज खालिद रिजवी, शाकिर अली,अमित कुमार शर्मा,खुशनूद,चरण सिंह, करण सिंह,अमित कुमार , पंकज, संजीव कुमार,नीलोफर,मुकेश कुमार,विपिन, योगेश गुप्ता,नितिन कुमार,ए आर पी रूप सिंह,डाक्टर मेघा,अनुराधा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

मंत्री ने किया काऊ सेंचुरी का निरीक्षण!

पुरक़ाज़ी:- मंत्री ने किया काऊ सेंचुरी का निरीक्षण! केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गुरुवार को अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ तुगलकपुर के जंगल में पहुंचे।जहां पर बनी काऊ सेंचुरी का निरीक्षण किया! जिसमें कई गोवश बीमार पाये गये! जिसका केंद्रीय मंत्री ने तुरंत उपचार कराया! तथा एक शेड में बंद की गई मेल-फ़ीमेल पशुओं को अलग अलग शेड में बन्द कराया गया! केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जनपद के सभी लोगों से अपील की है कि गेहूं कटाई का समय चल रहा है सभी किसान भाई और गो सेवक अपनी खेती मे से थोड़ा भूसा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में इकट्ठा करके काऊ सेंचुरी को दान करें और तुगलपुर काऊ सेंचुरी पंहुचानें का कष्ट करें! ताकि आपके द्वारा भेजा गया गोवश को जीवनदान मिल सके! केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जो हमारे पास अच्छी गाय है उनके लिए अच्छी नसल के भ्रूण रखेंगे ताकि अच्छी नसल की पैदावार की जा सके! निरीक्षण मे गोवर्धन गो सेवा के अध्यक्ष कुश पूरी, डॉ शुभम आर्य, अर्जुन सिंह, अमरीश मिश्रा, चरण सिंह, चन्दन, तथा जिला पंचायत सदस्य रजत चौधरी आदि मौजूद रहे।

मिर्ज़ापुर पोल में चोरों के हौसले बुलंद घर में रखा कीमती सामान पर किया हाथ साफ।_*

*ब्रेकिग न्यूज़* *_👉 मिर्ज़ापुर पोल में चोरों के हौसले बुलंद घर में रखा कीमती सामान पर किया हाथ साफ।_* *_👉 पीड़ित ने मिर्ज़ापुर पोल थाने में दर्ज कराई रिपोर्टर।_* *_सहारनपुर, मिर्ज़ापुर_* _जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर पोल में चोरों ने मुमताज पुत्र यामीन के घर में रखा कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बीते दिन पीड़ित अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के भुड्डी थाना पटेल नगर जिला देहरादून में किसी काम से गया हुआ था। घर पर कोई ना होने के कारण चोरों ने इसका फायदा उठा कर बहार के रास्ते से घर में घुसकर कीमती सामान उठा ले गए। जिससे पीड़ित ने मिर्ज़ापुर पोल थाने देकर कार्रवाई करने की मांग की।_ *रिपोर्टर:-आरिफ खटाणा*

तुग़लपुर स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया!

तुग़लपुर स्कूल में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया! पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल तुगलकपुर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मैराज खालिद रिजवी ने बच्चों को बताया कि मलेरिया मच्छर के काटने से होता है इसके बचाओ के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें,पूरी आस्तीन के कपड़े पहने,साफ सफ़ाई का ध्यान रखें,अपने आस पास पानी न जमा होने दें और अगर ठंड लगने बुखार होता है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार कराएं,स्कूल में भी स्वास्थ्य किट उपलब्ध है इस लिए अपने प्रधानाध्यापक को भी अपने बीमार होने की सूचना दें।इस अवसर पर लक्ष्मी ,जमा,वंशिका,मेहरीन,गुनगुन,तानिया,पिर्यांशी अम्बेडकर,राधिका गर्ग, पिर्यांशी,आरजू,आरुषिका,लक्की,मोहित, सुहान, शानमोहम्मद आदि मौजूद रहे।

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

सड़क हादसे मे हुई ड़ॉ अब्दुल्लाह की मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिले बसपा प्रत्याशी माजिद अली.....!

*ब्रेकिंग न्यूज *👉सड़क हादसे मे हुई ड़ॉ अब्दुल्लाह की मौत के बाद शोकाकुल परिवार से मिले बसपा प्रत्याशी माजिद अली.....! *✍️मृतक डॉ अब्दुल्लाह काफ़ी मिलनसार छवि के थे उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ उनके परिवार को अन्य समाज को भी क्षति पंहुंची है:- माजिद अली....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* बीते सोमवार को सड़क हादसे मे ड़ॉ अब्दुल्लाह की हुई दर्दनाक मौत के बाद उनके शोकाकुल परिवार से मिलने पंहुचे बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते कहा कि यह घटना काफ़ी ह्दयगति घातक दुर्घटना घटित हुई है! उन्होंने कहा कि मृतक युवक ड़ॉ अब्दुल्लाह काफ़ी मिलनसार छवि के थे! क्योंकि उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ उनके परिवार को अन्य समाज को भी काफ़ी क्षति पंहुंची है! जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है! उन्होंने मृतक युवक ड़ॉ अब्दुल्लाह के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि संकट की इस दुखदायी घड़ी मे हम आपके साथ है! इस दौरान उनके साथ मृतक ड़ॉ अब्दुल्लाह के पिता हाफिज मौ महफूज व मृतक के भाई सोनू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे है! *रिपोर्ट: आरिफ खटाणा

हनुमान जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया! प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून बयान हिंदू पुरकाजी में, श्री बालाजी जन्मोत्सव मनाया गया

पुरक़ाज़ी:- श्री हनुमान जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया! प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून बयान हिंदू पुरकाजी में, श्री बालाजी जन्मोत्सव मनाया गया, इस शुभ अवसर पर, यज्ञ कराकर प्रसाद वितरित किया गया, और भंडारा भी लगाया गया, यज्ञ व भंडारे में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, इस शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में माता व बहनों ने कीर्तनकर, श्री राम का गुणगान किया, श्री बजरंगबली हनुमान जी का जय घोष भी किया, यज्ञ में मुख्य यजमान दीपू गुप्ता पत्नी डोली वह वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) रहे यज्ञ पंडित संजय शर्मा ,पंडित मोहित शर्मा, ने मंत्र उच्चारण द्वारा संपूर्ण यज्ञ कराया, मान्यता है इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु अपनी मुराद लेकर आता है वह शीघ्र ही पूरी होती है, इस शुभ अवसर पर ब्रजकिशोर गुप्ता ने कन्याओं के चरण धोकर चरण स्पर्श किए और प्रसाद वितरण किया ,प्राचीन शिव मंदिर के सभी सेवादार ,वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन गुप्ता, सोनू मित्तल, अंशुल मित्तल ,हिमांशु कौशिक, ब्रजकिशोर गुप्ता, चंद्रभूषण गर्ग, दीपक राठी, निक्की कश्यप ,दीपांशु राठी, पंडित भानु शर्मा, राधेश्याम, मोनू धीमान, पप्प...

दुष्कर्म के दो अलग अलग मामलों में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार को भेजा जेल!

पुरकाज़ी:- दुष्कर्म के दो अलग अलग मामलों में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार को भेजा जेल! क़स्बे की दो महिलाओं ने थाना पुरकाजी को तहरीर देकर बताया कि फ़ैसल पुत्र अमीर आलम अपने दोस्त तनवीर पुत्र जहूर हसन ने ज़बरन घर में घुसकर बलात्कार कर वीडियो वायरल कर दी! वीडियो वायरल होने पर पुरकाजी पुलिस ने मामले की जाँच कर आरोपियों को धारा 376 व आई टी एक्ट में जेल भेज दिया! तथा दूसरा सन्नवर और तनवीर दोनों को भी धारा 376 व आई टी एक्ट में पुलिस ने भेजा जेल!

दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है राजवीर सिंह मोहन प्रजापति!

दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है राजवीर सिंह मोहन प्रजापति! जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट व जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पुरकाजी लक्सर रोड पर ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरित की गई कार्यक्रम का शुभारंभ अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी ने फीता काटकर किया इस दौरान दर्जनों विकलांग जनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व चैयरमैन जहीर फारूकी ने बैटरी चलित रिक्शा वितरित की इस दौरान मोहन प्रजापति ने कहा है कि अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉo राजवीर प्रजापति द्वारा कई वर्षों से गरीब असहाय व विकलांग दिव्यांग जनों के लिये परोपकारी कार्य निशुल्क किये जा रहे ओर जहीर फारूकी चेयरमैन ने बताया की जनपद में बड़े समाज सेवी के रूप में उभर कर आये है वह दिव्यांग जनों का सहारा बन रहे है जिनका उद्दश्य सिर्फ गरीबो असहाय लोगो की मदद करना है वही ऐसे कार्य करने से मन की शांति मिलती है वही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर राजवीर सिंह प्रजा...

पुरकाजी:-अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी हुआ काफ़ी नुक्सान!

पुरकाजी:-अनियंत्रित कार ढाबे में जा घुसी हुआ काफ़ी नुक्सान! क़स्बा क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज़ रफ़्तार से होंडा सिटी कार संख्या DL3C BE 4277 अनियंत्रित होकर पराठा हाउस ढाबे एवं टी स्टाल में जा घुसी! जिसमें ढाबे एवंम टी स्टाल को काफ़ी नुक़सान हुआ तथा टी स्टाल सोनू को काफ़ी चोट आयी! वाहन स्वामी संदीप चौधरी एवं पत्नी संगीता चौधरी दोनों ही नशे मे धुत थे! दोनों को मामूली चोट आयी! संदीप अपनी पत्नी सहित हरिद्वार से सोनीपत अपने घर जा रहे थे! सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची तथा दोनों पक्षों को थाना पुरकाजी लाया गया! ख़बर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में फ़ैसला हो गया!

ठाकुरद्वारा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ!

पुरक़ाज़ी:- ठाकुरद्वारा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ! मैन बाज़ार स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी मूर्तियों को हटाकर नई मूर्तियाँ स्थापित की गई है! प्राण प्रतिष्ठा ठाकुरद्वारा मंदिर से घास मंडी को होते हुए वापस ठाकुरद्वारा मंदिर पहुँची! घनश्याम गुरुजी, विनय शर्मा, विपिन गोयल, गौरव गोयल, आशीष गोयल, चिराग, आलोक गोयल, सुरेश गोयल,अनूप गोयल, सुरेश गोयल, विपुल ठाकुर, डॉक्टर रजत सिंघल, पंडित अनुज वर्मा,भारत,शादीराम पाल आदि लोग मौजूद रहे!

अज्ञात युवक ने एक घर में घुसकर खुद को मारी गोली..!! पुलिस मौके पर पहुंची*

*ब्रेकिंग न्यूज़* *अज्ञात युवक ने एक घर में घुसकर खुद को मारी गोली..!! पुलिस मौके पर पहुंची* *(सहारनपुर)* थाना मिर्जापुर इलाके के गांव अबाबाकरपुर नौगांवा में एक घर में अज्ञात युवक का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर आए युवक ने एक घर में घुसकर खुद ही अपने आपको गोली मार ली। हालाकि घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतक के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंच कार्यवाही में जुट गई है। *रिपोर्ट: आरिफ खटाणा*

गन्दगी से हल्कान ग्रामीणों ने बोली यह बड़ी बात जरूर देखें

कक्षा 12 की ज्योति ने किया कस्बे का नाम रोशन*

*कक्षा 12 की ज्योति ने किया कस्बे का नाम रोशन* लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज पुरकाजी का कक्षा 10 का परिणाम 100 प्रतिशत व कक्षा 12 का परिणाम 94 प्रतिशत रहा विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धीरज गर्ग ने बताया कि कक्षा 12 में ज्योति ने 467 अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया 457 अंकों के साथ शगुन राठी व सुमैय्या ने कॉलेज में दूसरा व 434 अंकों के साथ रमसा अंसारी ने कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 10 में निशिका सैनी ने 500 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही साबरा द्वितीय व रिहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कॉलेज प्रबंधक श्याम सुंदर व प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने सभी छात्र/छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो व समस्त स्टाफ को बधाई दी इस अवसर पर समस्त स्टाफ कॉलेज में उपस्थित रहा

मिर्ज़ापुर कस्बे मे शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 62 प्रतिशत मतदान

*ब्रेकिंग न्यूज* *👉मिर्ज़ापुर कस्बे मे शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 62 प्रतिशत मतदान....!* *✍️क्षेत्र मे भी निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण ढंग से किया गया शत प्रतिशत मतदान....!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सहारनपुर व एसएसपी सहारनपुर की कड़ी मेहनत और प्रयासों से सहारनपुर लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। बेहट में एसडीएम व सीओ द्वारा क्षेत्र में पैनी नज़र रखी गई। सहारनपुर सीट पर कुल 68.097 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जबकि लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों में बेहट सीट के मतदाताओं ने बाजी मारी। इस सीट पर सर्वाधिक 72.60 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मिर्ज़ापुर कस्बे मे 62% व गांव नौशेरा ततारपुर मे 71.47% एंव गांव पाडली ग्रंट मे 80.39 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ! जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। डॉ0 दिनेश चन्द्र व एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग, बु...

बसपा को लगा जोरदार झटका पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित दर्जनों लोगो ने हाथी की सवारी छोड़ भाजपा का दामन थामा*

*👉बसपा को लगा जोरदार झटका पूर्व ब्लॉक प्रमुख सहित दर्जनों लोगो ने हाथी की सवारी छोड़ भाजपा का दामन थामा* *सहारनपुर बेहट* ✍️लोकसभा मतदान से पहले बहुजन समाज पार्टी को जोरदार झटका लगा है साढ़ोली कदीम के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसपा नेता राव लइक ने भाजपा के सहारनपुर लोकसभा प्रत्याशी के बड़े भाई आदित्य शर्मा के नेतृत्व मे एवं ब्लॉक प्रमुख चौधरी विश्वास समक्ष बसपा छोड़ भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की है राव लइक के भाजपा ज्वाइन करने से बसपा को जोरदार झटका लगा है। बसपा छोड़ भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण करने वालों मे चौधरी राशिद ग्राम प्रधान महमूदपुर,वहिद,चौधरी मुस्तकीम,हाजी अतहर खां नौशेरा,राव मुमाजीर,राव सोनू, इसरार,सद्दाम,राशिद मुखिया पाडली,सोनू नौशेरा,संजय मलकपुर,अब्दुल कादिर,राव मलिक,सलीम अंसारी,तोय्यब बीडीसी,राव तारिक, राव माजिद,आदी मौजूद रहे। । *रिपोर्ट आरिफ खटाणा*

आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी का पर्व! घर घर में महागौरी की पूजा कर कन्याओं को जिमाया!

आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया दुर्गा अष्टमी का पर्व! घर घर में महागौरी की पूजा कर कन्याओं को जिमाया! पुरकाजी नगर सहित क्षेत्र में दुर्गा अष्टमी का त्योहार भारी श्रद्धा और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर मां भगवती की आठवीं शक्ति महागौरी की विशेष पूजा हर्ष नगर घर-घर में कन्याओं का पूजन करें उन्हें भोजन कराकर उपहार भेटकर अपने अपने उपवास को खोला गया है! जगत जननी मां भगवती के चैत्र मास के मां भगवती के भिन्न-भिन्न स्वरूप की विशेष पूजा अर्चना होने वाले नवरात्रों के आठवीं महान दिव्य शक्ति महागौरी की विशेष पूजा अर्चना कर घर घर में भारी श्रद्धापूर्वक कन्या पूजन कर मां की नौ स्वरूप शक्तियों के रूप में नौ कन्याओं को जिमा कर कन्याओं को चुनरी और अन्य उपहार भेंट कर अपने अपने उपवास व्रत खोला गया है कहा जाता है कि जगत जननी आदिशक्ति मां भगवती की अष्टम स्वरूप मां महागौरी का नवरात्रों में बहुत महत्व है जो श्रद्धालु भक्तजन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की कृपा से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं तथा उसे चारों ओर शांति और सुख समृद्धि प्राप्त होती है इसलिए वर...

सहारनपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौथी बार पहुंचकर रोड शो करेंगे, इससे पहले देश के प्रधानमंत्री जी व रक्षा मंत्री सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रोग्राम कर चुके है

सहारनपुर चुनाव अपडेट.. सहारनपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चौथी बार पहुंचकर रोड शो करेंगे, इससे पहले देश के प्रधानमंत्री जी व रक्षा मंत्री सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में चुनावी प्रोग्राम कर चुके है. इससे तो लगता है सहारनपुर सीट हॉट सीट बन गयी है l वहीं देखा जाये तो गठबंधन प्रत्याशी बिना किसी बड़े नेता के अकेले ही ताबड़तोड़ चुनावी प्रोग्राम करने पर लगे हुए हैं l हालांकि कल प्रियंका गांधी जरूर आ रही है l गठबंधन प्रत्याशी के कार्यक्रमों में मुस्लिम समाज सहित सैनी, ठाकुर, कश्यप, दलित समाज की अपार भीड़ भी नजर आती है l या यह भी कह ले की :⁠-⁠(गठबंधन प्रत्याशी का अपना एक मजबूत वोट बैंक है l;⁠) वहीं तीसरे प्रत्याशी साहब कहीं चुनाव में नजर नहीं आ रहें हैं, ऐसा हम नहीं जनता कह रही है.. चुनावी विशेषज्ञयो की माने तो सहारनपुर सीट पर भाजपा व गठबंधन प्रत्याशी मुकाबले में माने जा रहें हैं l चुनाव परिणाम कुछ भी हो लेकिन इतना तय हो चूका है की गठबंधन प्रत्याशी बहुत मजबूती के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए है l और इसका लाभ भी मिलता दिखाई दे रहा है ताल अब देखना है की ऊंट ...

पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र त्यागी ने नगर पंचायत बुढाना में रोड शो करके मांगे वोट ॥

पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र त्यागी ने नगर पंचायत बुढाना में रोड शो करके मांगे वोट ॥ डी पी सिंह बैसला संवाददाता ॥ तहसील बुढाना नगर पंचायत बुढाना में तीन बार के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र त्यागी ने पहले अपनी कोल्ड स्टोरेज बर्फ फैक्ट्री पर एक सभा का आयोजन किया । उसके बाद में अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नगर पंचायत बुढाना में रोड शो करके भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजीव बालियान के लिए वोट मांगे । इनका जुलूस पीठ बाजार से होता हुआ बड़ा बाजार छोटा बाजार उसके बाद टाउन हॉल के सामने से होता हुआ । वापस कोल्ड स्टोरेज पर आकर समाप्त हुआ । जितेंद्र त्यागी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सबकी हितैषी पार्टी है ।और जितना विकास बीजेपी कर रही है उतना विकास दूसरी पार्टी नहीं कर सकती हैं रोड शो में सभासद अजीत पूर्व नगर अध्यक्ष शाहपुर प्रवेश सैनी इब्राहिम अंसारी अजय संगल मुकेश शर्मा मंडल अध्यक्ष प्रेम त्यागी .तथा काफी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया इमरान मसूद का स्वागत*

*✅साधारणसिर में गठबंधन प्रत्याशी की चुनावी सभा* *✅क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया इमरान मसूद का स्वागत* *✅ फैजाबाद/ मिर्जापुर* *गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद की साधारण सिर में आयोजित चुनावी सभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद राणा ने तथा संचालन सपा नेता जितेंद्र राणा ने किया* *इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा झूठे वादे करती है। इस सरकार के शासनकाल में बेरोजगारी तथा महंगाई चरम सीमा पर है। देश का किसान व गरीब जनता परेशान है। इस अवसर पर मुख्य रूप से *पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, ताहिर पहलवान जिला पंचायत सदस्य, हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी अकरम खान, हाजी इनायत, प्रधान नौशाद खान, शमशाद ,कारी असलम ,साजिद ठेकेदार कलीम चौधरी शोभन चौधरी पप्पू चौधरी, लोकेश राणा, इस्लाम प्रधान, सलीम प्रधान, शिवम, इसरार प्रधान, मास्टर हुकम सिंह, विनय राणा, समयदीन, कंवरपाल पनियाली, मेवाराम प्रधान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप राणा, सपा जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम, राजपाल सिंह, राजकुमार खेवरिया, रविंद्र राणा, युवा नेता नीरज राणा, रामवीर राणा, मोनू लंबरदार, प्रदीप राणा, सेठी र...

आरएलडी ने किया आम जनसभा का आयोजन!

पुरकाज़ी:- आरएलडी ने किया आम जनसभा का आयोजन! क़स्बे में मिलन फ़ार्म हाउस में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक आम जनसभा का आयोजन किया! आरएलडी नेता तारिक मुस्तफ़ा के नेतृत्व में हुआ! जिसकी अध्यक्षता मास्टर राजपाल सिंह ने तथा संचालन धर्मेंद्र राठी ने किया! मंत्री अनिल कुमार ने मीरापुर प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान के लिए वोट के लिए अपील की है! जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए! मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है! आम जनसभा में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के आधार पर आने वाली 19 तारीख़ को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की गई! आम जनसभा में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, बशारत ख़ान, तारीख़ मुस्तफ़ा, धर्मेंद्र राठी, आतिफ़ ख़ान, नफ़ीस फ़रीदी, मशरूर ख़ान, सईद क़ुरैशी, आज़म ख़ान, समीर ख़ान, रियाज़ राठी एडवोकेट, परवेज़ एडवोकेट आदि लोग शामिल हुए!

लोधीबांस में राव सलामत के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री व जिला पंचायत सदस्य..

👉*कोतवाली मिर्जापुर ✍️लोधीबांस में राव सलामत के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री व जिला पंचायत सदस्य.. 👉सहारनपुर :सढोली ब्लॉक के गांव लोधीबांस में राव सलामत के आवास पर पहुंचे पूर्व मंत्री व भाजपा नेता संजय गर्ग व जिला पंचायत सदस्य रामु चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत -पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा पार्टी ने बिना भेदभाव देश व प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराये हैं l जिसके बुते केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.. जिला पंचायत सदस्य रामु चौधरी ने कहा कि भाजपा पार्टी में ही सभी वर्गो का हित सुरक्षित है l इसलिए भाजपा पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट दें l ताकि देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह सके, रामु चौधरी ने कहा की लोकसभा चुनाव में सभी दलों का सूपड़ा साफ होगा!! *रिपोर्ट आरिफ खटाणा

पुरकाज़ी :- डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर शामिल हुए भाजपा नेता भारती भूषण खुल्लर!

पुरकाज़ी :- डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर शामिल हुए भाजपा नेता भारती भूषण खुल्लर! क़स्बा पुरक़ाज़ी के उत्तरी एव दक्षिणी चमारान में आज संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 134 वे जन्म उत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारती भूषण खुल्लर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के फोटो पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित की ।भाजपा नेता अपनी टीम के साथ सभी क़स्बा वासियों एवं क्षेत्र वासियों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अमन गोयल,दिलदार, शुभम, श्याम सिंह,शैलेश आशु संजीव रंजीत रामजीलाल पूर्व सभासद बाबूराम रकम सिंह रवि कुमार सोनू कुमार लोकेश मांगेराम, निसार सभासद केपी सिंह सावन सभासद राजपाल रिशिपाल बलिंदर धर्म सिंह आदि लोग शामिल हुए!

पुरकाज़ी :- क्षेत्र मे अलग अलग जगह निकली डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती!

पुरकाज़ी :- क्षेत्र मे अलग अलग जगह निकली डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती! क़स्बा पुरक़ाज़ी के राजूपुर रोड माता वाली मंदिर एवं रुड़की रोड स्थित रविदास मंदिर पर आज संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 134 वे जन्म उत्सव पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सैयद मुनीर प्रदेश महासचिव एव बिजनौर प्रेक्षक के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के फोटो पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित की । कांग्रेस नेता सय्यद मुनीर अपनी टीम के साथ सभी क़स्बा वासियों एवं क्षेत्र वासियों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अजीम खान नगर अध्यक्ष कांग्रेस पुरक़ाज़ी सभासद शाह आलम गॉड सलामत अली, दिलशाद कुरैशी,अमन गोयल,दिलदार, शुभम, श्याम सिंह,शैलेश आशु संजीव रंजीत रामजीलाल पूर्व सभासद बाबूराम रकम सिंह रवि कुमार सोनू कुमार लोकेश मांगेराम आदि लोग शामिल हुए!

जब ग्वालियर से अटल जी ने खाई मात

भूतो न भविष्यति **************** जब ग्वालियर से अटल जी ने खाई मात के पत्ते की तरह इस्तेमाल करते हुए गवालियर सीट सेअटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ ग्वालेऔर सीट से मैदान में खड़ा कर दिया। ये फैसला नामांकन पत्र भरने के अंतिम क्षणों में हुआ बाजपेयी के खिलाफ किसी दूसरी सीट से नामांकन भरने का वक्त ही नहीं बचा था । मुझे याद है कि उस समय राजमाता और माधवराव सिंधिया के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। माधवराव सिंधिया जनसंघ छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। जिस कारण से राजमाता नाराज थीं। ऐसे में राजमाता ने भी 1984 का लोकसभा चुनाव ग्वालियर से लड़ने की बात कही थी। अटल बिहारी वाजपेयी को जैसे ही राजमाता के ग्वालियर से चुनाव लड़ने की भनक लगी वो सीधे ग्वालियर आकर राजमाता से मिले और कहा कि मैं कोटा की जगह ग्वालियर से चुनाव लड़ूगा।अटल जी ने ये प्रस्ताव भावुकता में किया था ,उन्हें क्या पता था कि उनका ये फैसलना आत्मघाती साबित होगा। माधवराव सिंधिया ने उन्हें करीब पौने दो लाख वोटों से हराया था। भाजपा 1984 के लोकसभा चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी के लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश में थी। जिसके लिए पहले कोटा और बाद में ग्वा...

तुगलपुर स्कूल मे मनाया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन

पुरकाज़ी :- तुगलपुर स्कूल मे मनाया बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन! पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में मेराज खालिद रिजवी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में महान शिक्षाविद,समाज सुधारक, भारत रत्न, संविधान निर्माता डाo भीम राव अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई इस अवसर पर सर्व प्रथम बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन को याद करते हुए प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने उपस्थि बच्चो सेकहा कि आज बाबा साहेब द्वारा संविधान में दिए गए शिक्षा के अधिकार का प्रयोग कर हम सबको उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि समाज में हमे एक अच्छा स्थान प्राप्त हो कार्यक्रम के अंत में उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली गई।इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल गौतम, अध्यापक्गण दुष्यंत कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र द्वारा भी बच्चो को संबोधित किया गया। जयंती समारोह में छात्र छात्राओं वंशिका ,मनीषा,लवी,पिर्यांशी, राधिका ,मोहित,सुमित,गुरमीत, विनय, मायावती,जमना ,राशि,आकाश,टिंकू,आशीष,दीपांशु,लक्की,वर्षा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई अनुज राहुल लखनपाल शर्मा नूरपुर भरावड व हुसैनपुर प्रधान मुकर्रम कि बैठक पर हुआ जोरदार स्वागत

*Breaking.....*🔹🔸 ✍️भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई अनुज राहुल लखनपाल शर्मा नूरपुर भरावड व हुसैनपुर प्रधान मुकर्रम कि बैठक पर हुआ जोरदार स्वागत... *👉 गांव हुसैनपुर में आयोजित राहुल शर्मा ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.…!* *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* हुसैनपुर में मुकर्रम प्रधान कि बैठक पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई अनुज राहुल लखनपाल शर्मा का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकिब ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फूल मलाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया! सैकड़ों लोग मौजूद थे पुर्व प्रधान तेजपाल मतलूब मूकेश कुमार चौधरी आदेश बिडीसी मासूक ठेकेदार मामचंद हमिद, पुर्व इश्तियाक प्रधान सुरेश प्रधान पूर्व बिडीसी सराफत आदि लोग शामिल हुए जिसके आयोजित ग्राम प्रधान मुकर्रम के आवास पर राहुल लखनपाल शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में वोट करने की अपील की! राहुल शर्मा ने कहा कि इस बार देश के अंदर भाजपा की सरकार 400 सीटों के पार आ रही है! किसी के बहकावे में न आकर भाजपा को वोट देने का काम करें! इसके साथ ही ब्लॉक प्र...

सरकारी गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी वरिष्ठ विपणन निरीक्षक राखी सिंह ने क्षेत्र के दर्जनों गांव में घूम कर किसानों से वार्ता की तथा गेहूं खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन किया

पुरकाजी । सरकारी गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी वरिष्ठ विपणन निरीक्षक राखी सिंह ने क्षेत्र के दर्जनों गांव में घूम कर किसानों से वार्ता की तथा गेहूं खरीद के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन किय ा क्षेत्र के गांव भैसानी फलौदा भोजाहेडी हरेटी सलेमपुर के बाद आज ग्राम सभा लखनौती में प्रधान चौधरी रविंदर के निवास पर किसानों से वार्ता की तथा उनके रजिस्ट्रेशन कर ज्यादा से ज्यादा मात्रा में गेहूं सरकारी क्रय केंद्र पर डालने की अपील की इस दौरान चौधरी ब्रजवीर सिंह, चौधरी नरेंद्र सिंह, पंकज चौधरी, प्रिंस चौधरी, जुगनू चौधरी, विनीत चौधरी, वसीम सलमानी, सतीश कुमार, राजू, वीर सिंह ,आदि किसान मौजूद रहे

मंत्री अनिल कुमार ने ईद के पर्व पर घर-घर जाकर दी मुबारकबाद!

मंत्री अनिल कुमार ने ईद के पर्व पर घर-घर जाकर दी मुबारकबाद! पुरकाजी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कस्बे में घर घर जाकर अपने समर्थनको को ईद की बधाई दी इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि ईद का पर्व प्यार मोहब्बत भाईचारे का संदेश देता है इसलिए हम सबको मिलकर ईद पर बुराइयां छोड़कर प्यार मोहब्बत भाईचारे का संदेश देना चाहिए अनिल कुमार ने कहा की नफरत कभी नहीं जीत सकती भाईचारा की जीत होती है यही ईद के पर संदेश दिया जाता है उन्होंने कहा कि वह ईद पर दो दिन तक जितनी भी जगह ईद की बधाई घर-घर जाकर कर कर देते हैं वह कभी इससे पीछे नहीं हटते कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार बशारत खान के निवास पर पहुंचे इसके बाद पत्रकार इकरार फरीदी किसान नेता विशाल फरीदी के निवास पर पहुंचे जहां सभी को उन्होंने बधाई दी मंत्री अनिल कुमार के साथ बशारत खान, समीर खान, आतिफ खान ,आजम खान, दिलीप खान, वसीम खान, वसीम अक्षय, जमशेद खान, नफीस फरीदी अमन फरीदी इसरार फरीदी फैसल फरीदी आसिफ फरीदी छागा ठेकेदार, सरताज फरीदी, दिलीप फरीदी, ताज फरीदी मुख्य लोग मौजूद रहे!

आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने ली शांति समिति की मीटिंग!

पुरक़ाज़ी संवादाता:- आगामी त्योहारों को लेकर थानाध्यक्ष ने ली शांति समिति की मीटिंग! शुक्रवार को शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई, जिसमें आगामी त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।थानाध्यक्ष ने अम्बेडकर जयंती और बैसाखी को लेकर दिशा निर्देश दिए! जयंती को अपने समय पर निकालने पर ज़ोर दिया गया! तथा किसी तरह का कोई विवाद ना हो ऐसा जयंती के ज़िम्मेदार लोगो को समझाया गया! थानाध्यक्ष ने लोकसभा 2024 इलेक्शन को मध्यनज़र रखते हुए सभी ज़िम्मेदार लोगो की समय समय पर मीटिंग ली जा रही है! आचार संहिता लगी हुई है और धारा 144 प्रभावित है! मीटिंग में बशारत खान, हफ़ीज़ मोहसीन,शाहआलम गौड़, अश्वनी कुमार, शुभम, राजा बाबू, अमित कुमार, सचिन कुमार, नफ़ीस फ़रीदी, गुलवेज बाजवा, विवेक राठी, आज़म खान, लोग शामिल रहे!

फुकाजी कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हरसोलास के साथ मनाया गया

फुकाजी कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हरसोलास के साथ मनाया गया देश वह दुनिया में अमन चैन के लिए की गई दुआएं पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था रही सराहनीय मिली जानकारी के अनुसार कस्बे व क्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कस्बे की ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज सुबह 7:30 बजे शहर काली सैयद मुफ्ती तनमीक अहमद द्वारा अदा कराई गई नमाज के बाद शहर काजी ने देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ कराई कस्बे की शाही मस्जिद मोहल्ला शेखजादगान मैं ईद उल फितर की नमाज हाफिज अजीज अंसारी द्वारा सुबह 7:00 अदा कराई गई वही बाजार में स्थित मरकज वाली जामा मस्जिद में 8:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सर्व समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने वालों में मुख्य रूप से नगर पंचायत के चेयरपर्सन जहीर फारूकी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन हाजी कमरुज्जमा उर्फ मियां नसीम मिया चुन्नू मास्टर अख्तर अली अंसारी इरशाद फरीदी इनाम फरीदी तनवीर आलम सभासद मोहम्मद इस्तकार उर्फ...

किसी भी पार्टी ने आज तक यह नहीं सोचा है कि जाति जनगणना संपूर्ण भारत में हो मितवा भंवर अमित

भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एवं दलित से ना के वरिष्ठ नेता माननीय मितवा भंवर अमित ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सभी पार्टियों अपने-अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है लेकिन किसी भी पार्टी ने आज तक यह नहीं सोचा है कि जाति जनगणना संपूर्ण भारत में हो जाति जनगणना से पता चलता है कि क्षेत्रीय चुनाव में किस तरह की हवा चल रही है असंगठित क्षेत्र में आज तक सर्वे नहीं हुआ है और असंगठित क्षेत्र में सर्वे होना बहुत जरूरी है इससे पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में मजदूर किसान वह आम आदमी की आर्थिक स्थिति क्या है और क्या इन परिवारों को चाहिए इस तरह की व्यवस्था की जाए जैसे मनरेगा में काम करने वाले लोग काम करने के बाद भी मजदूरी न मिलाना और ठेकेदारों के पीछे-पीछे घूमना तो क्या इस असंगठित क्षेत्र की आर्थिक स्थिति बाद से बत्तर हो सकती है इसका अंदाजा लगा सकते हैं 10 सालों से लेकर आज तक मजदूर वर्ग कहां से कहां पहुंच गया है यह अंदाजा ना तो एमपी एमएलए लग रही है की इन क्षेत्रों में इन मजदूरों का उनके बच्चों का शिक्षा से लेकर परवरिष्ठा कितना खर्च हो सकता है यह सब भगवान भर...

सरकार के तमाम नियम कायदों को ताक पर रख कुछ तथा कथित खनन कारोबारी कर रहे रात के अंधेरे में भी पुराजोर खनन..

ब्रेकिंग न्यूज.. थाना मिर्जापुर क्षेत्र में ✍️सरकार के तमाम नियम कायदों को ताक पर रख कुछ तथा कथित खनन कारोबारी कर रहे रात के अंधेरे में भी पुराजोर खनन.. _तहसील:- बेहट के ग्राम महमूदपुर नगली के समीप कुछ ,कथित खनन कारोबारीयो के द्वारा सरकार के तमाम नियम कायदों को ताख पर रख तथा मानकों को विरुद्ध खेत से मिट्टी खुदाई का काम जोरों पर- जिसमे जेसीबी मशीन से खुदाई कर ट्रैक्टर ट्रालियों से रात के अंधेरे में भी हो रहा खनन लिहाजा रात के अंधेरे में खनन करने को प्रशासन द्वारा कोई अधिकृत स्वीकृति नहीं होती है बावजूद इसके भी यह लोग बेखौफ कर रहे खनन_ कारोबार धडकले, से,चल रहा ✍️रिपोर्ट, आरिफ खटाणा

पुरकाजी के प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून गोयान में लाई गई मां बाला सुंदरी से माता की ज्योत।

पुरकाजी के प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला कानून गोयान में लाई गई मां बाला सुंदरी से माता की ज्योत। चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष पर प्राचीन शिव मंदिर पुरकाजी मोहल्ला कानून गोयान हिंदू मे लाई गई माता की अखंड ज्योत मानना है की प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में मां संतोषी मां दुर्गा की प्राचीन प्रतिमा है जिसकी बड़ी मान्यता है यहां पर दूर दराज से माताएं बहने नवरात्रि में ज्योत लेकर घर-घर जोत जलाते हैं और माता की पूजा अर्चना कर माता का गुणगान करते हैं माता के मंदिर में नवरात्रों के दौरान जो भी भक्त सच्चे मन शरदा भाव से आता है उसकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होती है माता के प्रिय भक्त ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) न सभी भक्तों के साथ बड़े ही श्रद्धा भाव से जय घोष के साथ ज्योत लाकर मंदिर में स्थापित की और नगर में सभी माता बहनों को घर-घर जोत देकर माता के जयकारे लगाए इस शुभ कार्य में माता के प्रिय भक्त बृज किशोर गुप्ता (बिट्टू) सोनू मित्तल, दीपू गुप्ता, हिमांशु कौशिक, दीपक राठी, राहुल गुप्ता, रक्षक मित्तल, आशु गर्ग ,पंडित भानु शर्मा, अमित गर्ग ,सोनू वर्मा, अर्जुन गुप्ता, मनीष गुप्ता, चंद्रभूषण गर्ग, धीरज गर्ग...

द्धपीठ शाकुम्भरी देवी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी देहात सागर जैन ने लिया जायजा.

👉सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी मेले की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी देहात सागर जैन ने लिया जायजा. 👉सहारनपुर :कोतवाली मिर्ज़ापुर की शिवालिक तलहटी में स्तिथ सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी में नवरात्रों पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी देहात सागर जैन ने जायजा लिया हैं l सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की गयी हैl इस दौरान सीओ शशि प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी प्रवेश सिंह मौजूद रहें ✍️रिपोर्ट आरिफ खटाणा

थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़ा स्मेक तस्कर, एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार

*👉 चिलकाना समाचार,,,,* *🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने पकड़ा एक बड़ा स्मेक तस्कर, एक शातिर वारंटी भी हुआ गिरफ्तार* *🔷एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी* *चिलकाना*/ *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने भी अपनी एक बडी टीम के साथ चैकिंग के दौरान गुरूद्वारा यमुनानगर मार्ग स्थित शाहजहांपुर चौकी के पास एक बडे शराब माफिया ताहिर पुत्र तामील निवासी जनपद यमुनानगर हरियाणा को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ उस समय पकड़ा,जब यह शराब तस्कर चैकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावल को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने चेकिंग के दौरान जंगल ग्राम सलीरी श्मशान घाट से आज एक बड़े स्मेक तस्कर वक्कार पुत्र सत्तार निवासी ग्राम सलीरी को 22 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकड़ा।जबकि *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विन...