आई. ए. एस. आर. एस. वर्मा के दो जुड़वा बेटों सीरी और विनय वर्मा ने की अपनी M.B.B.S. की डिग्री पूरी
पानीपत, 30 मार्च (नंदपाल)। हरियाणा प्रदेश
के जाने-माने आई. ए. एस. आर.एस. वर्मा (सेवानिवृत) के दो जुड़वा बच्चों सीरी और विनय वर्मा ने आज भोपाल की पीपल्स यूनिवर्सिटी में अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की।
गौरतलब है कि प्रशासनिक सेवा में रहे उक्त आई. ए. एस. वर्मा अपने कार्यकाल में लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही जन सुविधाओं को उन तक पंहुचा कर जनता के दिलों में एक विशेष जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके इसी सेवा भाव से प्रेरित होकर प्रेरित होकर उनके जुड़वा बच्चों सीरी और विनय वर्मा ने भी अपने जीवन में ऐसा रास्ता चुन्नी का संकल्प लिया की वह ऐसे रास्ते पर चलेंगे जिस पर चलकर हुए लोगों की सेवा कर सके
इसी सेवा भाव के चलते उक्त दोनों बच्चों ने अपने पिताजी वर्मा के मार्गदर्शन में भोपाल की अप्स यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला लेकर अपनी डिग्री आज 30 मार्च 2024 को पुरी की। इस दौरान पीपल यूनिवर्सिटी भोपाल में जब सीरी और विनय वर्मा को लेफ्टिनेंट दलबीर सिंह एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर द्वारा चिकित्सक तक स्नातक की एम.बी.बी.एस. की डिग्री से नवाजा गया तो उनके माता-पिता उनके माता-पिता दोनों को भी वहां बुलाया गया और उनको भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
होनहार सीरी और विनय वर्मा ने कहा कि वें अपने माता पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए जीवन में एक अच्छे डॉक्टर बनकर जन सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
आर एस वर्मा ने बताया कि उनके दोनों बच्चों का वर्ष 2018 में परवेस हुआ था और इंटर्नशिप पूर्ण हो चुका है और अब निट PG की तैयारी चल रही है।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment