एसडी एम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने की बी एल ओ के साथ बैठक
डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥
तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा 11बुढाना में आज उपजिलाधिकारी बुढ़ाना व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील सभागार कक्ष में बी एल ओ की एक बैठक आहूत की गई ।बैठक में नायब तहसीलदार बुढ़ाना अमन सिंह , राजस्व निरीक्षक कार्यालय मुकेश कुमार राजपाल एवं समस्त बी एल ओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे । उप जिला अधिकारी महोदय बुढ़ाना मोनालिसा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाताओं को बी एल ओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण किया जाएगा । वह प्रापति का अंकन रजिस्टर में किया जाएगा । ए , एस , डी की सूची 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता दिव्यांग मतदाता को घर से मतदान करने की सुविधा मतदाता सूची एवं मानतीय भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे में अवगत कराया । उप जिला अधिकारी महोदय बुढ़ाना ने बताया कि आज बी एल ओ के साथ बैठक करके माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा इसके पुख्ता इंतजाम पुलिस और प्रशासन के द्वारा कर लिए गए हैं
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment