देश में मनाया जा रहा है लोकतंत्र का महापर्व लेकिन मुद्दा कोई नहीं
आप सभी जानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस समय भारत लोकतंतंत्र का महापर्व मना रहा है देश के अंदर लोकसभा चुनाव की गूंज चारो ओर सुनाई दे रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के अंदर एक अजीब तरह का माहौल चल रहा है लगातार ई डी की छापेमारी देश के कोने कोने में चल रही है कोई हिंदुराष्ट्र की बात करता है तो कोई हिंदू मुस्लिम की राजनीति में लगा है कहीं मंदिर मस्जिद की बात चल रही है तो कहीं अस्सी बीस की राजनीति चल रही है तो कहीं किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में जो जनता से जुड़े हुए मुद्दे हैं कहीं नजर नहीं आ रहे हैं ना ही कोई युवाओं को रोजगार की बात कर रहा है और ना ही महंगाई को लेकर कोई बात हो रही है ना कोई मजदूरों की बात कर रहा है ना ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात हो रही है आज देश की जनता त्रस्त है महंगाई से बेरोजगारी से ना हीं इस मुद्दे को कोई उठाने के लिए तैयार है आम जनता का ध्यान भटका दिया गया है कभी उसको बताया जा रहा है कि फला नेता ने भ्रष्टाचार कर दिया है फला नेता जेल के अंदर है किसी ने हिंदू राष्ट्र की मांग कर दी है तो समूचा विपक्ष कह रहा है की सरकार द्वारा विपक्ष को परेशान करने के लिए ई डी की छापेमारी कराई जा रही है ताकि विपक्ष चुनाव ना लड़ सके कांग्रेस बोल रही है कि हमारे खाते चीज कर दिए हैं सरकार ने लेकिन मुद्दों की बात कोई नहीं बता रहा जबकि चुनाव में मुद्दा विकास महंगाई बेरोजगारी युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के क्या अवसर मिलेंगे कोई भी राजनीतिक दल अपने एजेंडे में नहीं बता रहा है तो इस लोकसभा चुनाव का जनता पर क्या असर होगा यह सोचने का विषय है क्योंकि आम जनता नई सरकार से ढेर सारी उम्मीदें लगाए बैठी हैं तो क्या आने वाली नई सरकार आम जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने का काम करेगी या अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता वाली कहावत चरितार्थ हो जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment