सेवा में
उम्मीद रोशनी की संस्था ने बस्ती के बच्चों संग फूलों की होली खेली ।
झाँसी उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था ने आज होली की पूर्व संध्या पर बिजौली बस्ती उम्मीद की पाठशाला के बच्चों के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली। सभी बच्चों को मिठाई के डब्बे, नमकीन और चॉकलेट के अलावा गुब्बारे रंग और पिचकारी भी बांटे।
यह कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारे जीवन में रंग हर्ष और उल्लास लेकर आता है और बच्चों से ज्यादा उत्साह कहीं नहीं मिलता। संस्था के सदस्यों ने बच्चों को गुलाल लगाया और मिठाई खिलाई। फूलों की होली से सभी बच्चों के चेहरे खिल गए।। कार्यक्रम में जितेंद्र यादव विजय हयारण संदीप कंचन अब्दुल निज़ाम के के गुप्ता पंकज गुप्ता वैभव गौतम मोहन सिंह राजेंद्र राय विकास चतुर्वेदी इत्यादि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आभार विजय हयारण ने सभी का आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद
पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि समाचार स्वीकार करें।
संस्था मीडिया प्रभारी
24मार्च 2024
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment