पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!
:- होली के पर्व पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ रंग लगाकर मनाया।इस अवसर पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई सभी बच्चे रंग-बिरंगे रंगों से सजे ऐसे लग रहे थे मानो विद्यालय में रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाध्यापक मेंराज खालिद रिजवी ने सभी बच्चों और अध्यापकों से अपील की के इस होली के पर्व को अपने-अपने घर जाकर भी इसी प्रकार खुशी से मनाएं और एक दूसरे को प्यार और मोहब्बत के साथ अबीर और गुलाल लगाकर खुशियों को साझा करे ध्यान रहे कि केमिकल वाले रंग ना हो फूलों से बने हुए रंगों का ही इस्तेमाल करें क्योंकि केमिकल रंग हमारे त्वचा और आंखों को खराब करते हैं इससे बचने के लिए हमें फूलों से बने हुए रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए। सर पर इस अवसर पर अध्यापकगण कुदीप कुमार ,दीपशिखा रानी, दुष्यंत कुमार शर्मा, सुभाबाबर ए छात्र-छात्राएं तनु, प्रियांशी, विनय, आरजू, प्रियांशी ,राधिका, खुशबू, वार्तिक, सावान, जिया, खुशी ,पायल ,राधिका, वंशिका, लवी, वंश ,बादल, जमुना, राशि, विपिन , शांतनु ,शिवानी, सावन, शिव , शनि ,लक्की, लवीश आदि शामिल रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment