जैन मिलन नगर बड़ौत ने किया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जैन मिलन नगर बड़ौत शाखा द्वारा होली मिलन समारोह शगुन फार्म हाउस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिलन गौरव नरेन्द्र जैन राजकमल और शाखा अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। समारोह में जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारीगण की गौरवमयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे 300 वीर, वीरांगना एवं बच्चों उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ घसीटूमल जैन और सुनील जैन कश्मीरी स्वीट्स द्वारा किया गया। जितेंद्र जैन द्वारा सभी को तंबोला गेम खिलाया गया। विजेताओं को वीरेंद्र जैन पिन्टी द्वारा होली उपहार देकर सम्मानित किया गया। संचालन वरदान जैन द्वारा किया गया।
मंत्री विनय जैन द्वारा गुलाल से तिलक लगाकर सभी को होली महापर्व की बधाई दी गयी। समारोह में शाखा सदस्यों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। राजेश जैन भारती और मनोज जैन द्वारा लाजवाब हास्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। कपल डांस के द्वारा सभी ने होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम मे सुनील जैन, विनय जैन, नरेंद्र राजकमल, राजेश भारती, वरदान जैन, मनोज जैन पेट्रोल पंप वाले, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अदिश जैन, सुधीर जैन, राजेंद्र जैन, संजय जैन, अंचित जैन, सतीश जैन, अशोक जैन, दिनेश जैन, डॉक्टर राकेश जैन, मुकेश जैन, मनोज जैन, अनिल जैन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment