यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बहेड़ी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
मुजफ्फरनगर यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बहेड़ी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथिडॉक्टर इरफ़ान त्यागी, रोहाना पुलिस चौकी के इंचार्ज कुमार जी और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बालियान जी, श्री संजीव मान रहे l वार्षिक उत्सव पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम दिखाएं प्रतिभा का प्रदर्शन करके खूब वाह वही लूटी l प्रोग्राम की शुरुआत सूरह फातिहा को अरबी उर्दू और इंग्लिश में ट्रांसलेट करके पढ़कर कीl के बाद इंग्लिश वेलकम सॉन्ग के द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत किया गयाl शिफा ग्रुप ने स्वीट मदीना नात पढ़कर सबका मन मोह लिया l आकिब ग्रुप ने मोबाइल ड्रामा, अर्मिस फैसल ग्रुप ने डॉक्टर पेशेंट ड्रामा पेश किया l ज़ैनब जलाल अलशीफा ग्रुप ने खुदा तो वोह है ग़ज़ल से खूब वाह वाही लूटी l अफसा ख़ुशी ग्रुप ने स्कूल लाइफ ड्रामा दिखा कर सभी का मनोरंजन कराया l शहज़ेब साद ग्रुप ने लेज़ी डान्स ड्रामा दिखाकर सबका मन मोह लिया
l इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल मु. अरशद जलाल ने परीक्षा मे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया l लगभग 30 स्कूलो से आये प्रिंसिपल और मैनेजर को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया l वार्षिक परीक्षा में नर्सरी क्लास में तैमूर शानवाज़ प्रथम, आलिया द्वितीय, जुनेरा हारुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l L K G में नमरा सादिक प्रथम, आहद शादाब द्वितीय, इंशा रोहित आलम तृतीय स्थान प्राप्त किया, U K G में इशफ शुएब प्रथम, फरहान असलम द्वितीय, कुर्रत सदाकत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l फर्स्ट क्लास में नबा मासूम ने प्रथम, शिफा आरिफ द्वितीय, ज़ैद सलीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l सेकेण्ड क्लास में अफीफा मारूफ ने प्रथम, अलशीफा मुमताज़ ने द्वितीय, फरहान नाजिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा- 3 में शादान उम्मेद ने प्रथम असब शाहबाज़ ने द्वितीय साद इज़हार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा -4 में शिफा फुरकान ने प्रथम, सुमय्या नौशाद ने द्वितीय और अर्शी जाहिद हसन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा -5 में हसबा नफीस ने प्रथम, रज़िया उम्मेद ने द्वितीय और शिफा नदीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा -6 में ज़ैद जाने आलम ने प्रथम, शिफा जाने आलम ने द्वितीय और रुकय्या महताब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा -7 में अफीफा शाहिद ने प्रथम, साज़िया इरफ़ान ने द्वितीय और सना नसीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा -8 में अफसा नदीम ने प्रथम, अकशा मुस्तफा ने द्वितीय स्थान, ख़ुशी तय्यब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इसके बाद प्रिंसिपल मुहम्मद अरशद जलाल ने यूनिक पब्लिक स्कूल के सभी टीचर्स को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
l इस मोके पर प्रबंधक रईस अहमद, प्रिंसिपल मुहम्मद अरशद जलाल, वाईस प्रिंसिपल सामिया नाज़, पी टी आई नासिर अली, मिस सोफिया त्यागी, फरहत त्यागी, मरयम कज़मी, गुलफ्शा त्यागी, नज़मा त्यागी, सबिया रानी, अर्शी अंसारी, अक्षा त्यागी, आरजू मलिक, अलीशा मलिक, मुस्तफा अहमद, हाफ़िज़ शुएब, नितिन कुमार, विजय शर्मा सभी मौजूद रहे l अंत में प्रिंसिपल मुहम्मद अरशद जलाल ने सभी गेस्ट और अभिभावको का आभार व्यक्त कियाl
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment