इसरार फरीदी के निवास पर मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान को सिक्कों से तौला!
पुरकाजी:- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर राष्ट्रीय लोकदल भाजपा लोक सभा प्रत्याशी चंदन चौहान का पुरकाजी में जोरदार स्वागत किया गया जहां उन्हें इसरार फरीदी अमन फरीदी एडवोकेट ने अपने निवास पर सिक्कों से कांटे पर चढ़कर तौला दोनों को अलग-अलग धनराशि भेंट की जैसे ही पुरकाजी में अनिल कुमार व राष्ट्रीय लोकदल भाजपा बिजनौर लोक सभा उम्मीदवार चंदन चौहान का रोड शो बशारत खान की अगवाई में इसरार फरीदी, अमन एडवोकेट के निवास पर पहुंचा तो उनका जोरदार स्वागत किया गया सबसे पहले अनिल कुमार व चंदन चौहान दोनों को कांटे पर बिठाकर तौला गया वह उसके बराबर उन्हें धनराशि का पैकेट दिया गया इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि वह दिन रात अपने सभी क्षेत्र वासियों की सेवा करेंगे वह कोई कमी नहीं आने देंगे हमेशा की तरह उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं इस मौके पर बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि वह बिजनौर का बेटा है और आपका बेटा बनकर हर समय सड़क से लेकर संसद तक आपकी आवाज उठाएगा आप अपने आशीर्वाद से मुझे भारी मतों से चुनाव जीताऐ मैं आपको हमेशा अपने सर आंखों पर रखकर सेवा करूंगा इस मौके पर डॉक्टर संदीप वर्मा ,इसरार फरीदी ,अमन फरीदी एडवोकेट छागा ठेकेदार ,विशाल फरीदी, विपिन गोयल शहजाद कससार, पप्पू धीमान, शहजाद कससार, आंशू फरीदी, अब्दुल्ला फरीदी ,बशारत खान, नौशाद फरीदी, आजाद फरीदी, आसिफ फरीदी, फैसल फरीदी, वसीम अक्षय खान, जमशेद खान, मुख्य लोग शामिल रहे!
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment