स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करने वाले सच्चे देशभक्त थे सुगनचंद मजदूर मितवा भंवर अमित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करने वाले सच्चे देशभक्त थे सुगनचंद मजदूर
मितवा भंवर अमित
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करने वाले सच्चे देशभक्त माननीय सुगनचंद मजदूर जी के जन्मदिवस पर सुगन चंद मजदूर जी को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे दलित सेना के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मितवा भंवर अमित ने मजदूर साहब के साहित्य चरित्र को समाज के समक्ष रखते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माननीय सुगन चंद मजदूर जैसे व्यक्ति को शत-शत नमन मितवा भंवर अमित जी ने कहा कि सुगन चंद मजदूर की जिला मुजफ्फरनगर के ही नहीं बल्कि समस्त भारत के प्रेरणा स्रोत है माननीय सुगंन चंद मजदूर भारत आजादी के बाद विधायक रहे जिन्होंने अपने जिले के सर्व समाज के वर्गों की आवाज उठाने का काम किया आज हमें समस्त वाल्मीकि समाज के लोगों को मजदूर साहब से सीख लेना चाहिए के संघर्ष क्या होता है और संघर्ष करने से समाज को कितना लाभ होता है लेकिन आज का समाज संघर्ष तो क्या अपनी पीढ़ी आगे बढ़ाने के लिए 20 वर्ष पीछे है मजदूर साहब ने अंग्रेजों से लोहा लिया और हार नहीं मानी जेल भी काटी और स्वतंत्र भारत के व्यक्तित्व का भी जीवन जिया और समाज को साथ लेकर चले अथवा समाज को बुराइयों से दूर रखा जिसमें मितवा भंवर अमित जी ने अपने खेमे के साथ माननीय सुमन चंद मजदूर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रेरणा लि कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मोनू रविंदर भूपेंद्र सुधीर सोनू सूखकर सिंह सुरेश नरेश नंदन
Comments
Post a Comment