*हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने वांछित चल रहे 307 के आरोपियों को दबोचा*
*मामूली विवाद के बाद चाकू मारने वाले आरोपियों को हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने भेजा जेल*
*सहारनपुर:-* एसएसपी *डॉ विपिन ताडा* के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी *अभिमन्यु मांगलिक* के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर बाज़ार प्रभारी *संतोष कुमार त्यागी* के नेतृत्व में हसनपुर चौकी प्रभारी *देवेंद्र अधाना* एवं उनकी पुलिस टीम ने जान से मारने के प्रयास के मामले में वांछित तीन शातिर अभियुक्तगण वाशु राणा, सन्नी चौहान, राजू उर्फ राजीव शर्मा को गिरफ्तार करके *आज* जेल भेज दिया है।
*पूरा मामला: दिनांक 25 मार्च 2024 को होली वाले दिन आईटीसी रोड* पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे युवकों की सेल्समैन से बहस हो गई। तभी पड़ोस की बीयर की दुकान के सेल्समैन सन्नी चौहान का बीच-बचाव कराने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से युवक पीयूष पर जानलेवा हमला कर दिया और सभी वहां से फरार हो गए। *बता दें कि इस मामले में आज* थाना सदर बाज़ार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसमें अभी *एक फरार आरोपी विशु की तलाश में पुलिस टीम लगी* हुई है।
*✍️ रिपोर्टर हाजी ताहिर आरिफ
*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment