एस डी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में बच्चों का 2023 24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित
एस डी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में आज बच्चों का 2023 24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा दत्त शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि यह आपके पूरे वर्ष की मेहनत का परिणाम होता है जिससे यह पता चलता है कि पूरे वर्ष में आपके द्वारा की गई मेहनत से आपकी पढ़ाई का क्या लेवल है आपको आगे कितनी कड़ी मेहनत की आवश्यकता है उन्होंने कहा है कि जिन बच्चों की पोजीशन नहीं आ सकी है वे बच्चे अब की बार प्रथम स्थान पाने के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे श्रीमती शर्मा ने अपने सभी स्टाफ टीचर्स को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और कड़ी मेहनत करने के निर्देश भी दिए प्रथम स्थान पाने वाले तथा द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों में प्ले क्लास से आयुष समद अक्की नर्सरी क्लास से सादिया सारा शहादत एलकेजी क्लास से राहत डेविड आयु सिराज यूकेजी से आलम शंकर आशीष प्रथम कक्षा में राघव छवि यश द्वितीय में आदि आरव देव द्वितीय bमें अंशिका मुनमुन पीहू तृतीय में जिया सारिका मनुष्का कक्षा तीन मेंअक्षत मोहित आर्यन कक्षा चार में संध्या जानवी परी कक्षा 5 की में क्षमा अनुज दिव्यांश यश कक्षा 5वी में अनन्या शताक्षी कक्षा 6 में इतना सलोनी नेहा कक्षा 7 में इशिका आरंभ मधुर कक्षा आठवीं आर्यन निशंक गीत ने विभिन्न स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में स्टाफ टीचर्स की ओर से अंजलि प्रतीक्षा लवी ममता भावना ममता प्राची प्रिंसी शिवानी मीनू कामिनी विशेषता अंजलि सैनी नितिन रोहित व ऋतु शर्मा मौजूद रहे
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment