मुजफ्फरनगर जनपद की आधी जनता को 15 साल से नसीब नहीं सांसद
विकास से वंचित है पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र
मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर का आधा इलाका ऐसा है जिसको पिछले 15 वर्षों से कोई भी सांसद नसीब नहीं हुआ आप माने या ना माने परंतु यह सत्य है कि 2009 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर की पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट का इलाका बिजनौर लोकसभा में शामिल कर लिया गया था बिजनौर सांसद चुनाव जीतने के बाद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र में दर्शन नहीं देते और ना ही कोई विकास कार्य करते हैं जिससे लोग विकास से वंचित हैं बताया जाता है कि 2009 में परिसीमन के तहत मुजफ्फरनगर की पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा में शामिल कर दी गई थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक संजय चौहान ने जीत दर्ज कराई थी 2014 में भाजपा के कुंवर भारतेंदु सिंह और
2019 में बसपा के मलूक नागर ने जीत दर्ज कराई लेकिन 2009 से अब तक बने तीनों सांसद मुजफ्फरनगर मे नजर नहीं आए जबकि 2009 के सांसद संजय चौहान कहने को तो मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर में ही निवास करते थे उसके बावजूद भी नगर के नियाजूपुरा मिमलाना रोड शहाबुद्दीनपुर रोड शहाबुद्दीन पुर गांव सरवट बाझेडी सहित पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में कहीं कभी दर्शन नहीं हुए और ना ही कोई विकास कार्य कराया 2014 में सांसद बने कुंवर भारतेंदु सिंह का तो कुछ अता पता ही नहीं रहा कि उनको कहां ढूंढे जबकि मेरठ के दूध व्यापारी बसपा के मलूक नागर 2019 में सांसद तो निर्वाचित हो गए
अपने धन के बल पर लेकिन उन्होंने भी बिजनौर या मुजफ्फरनगर की जनता की शुद्ध नहीं ली जिससे नाराज होकर बसपा सुप्रीमो ने साफ कर दिया अब देखना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में जहां पूर्व सांसद संजय चौहान के पुत्र और मीरापुर विधायक चंदन चौहान एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं तो वही इंडिया ब्लॉक से नूरपुर विधायक सत्येंद्र सैनी के पुत्र दीपक सैनी और बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह चुनावी मैदान में है क्या अबकी बार भी सांसद मिलेगा जैसा 15 साल से उनके साथ होता चला आ रहा है?
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment