Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

चांदपुर के ग्राम प्रधान को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग लेकर एसएसपी से मिला वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल*।

*चांदपुर के ग्राम प्रधान को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग लेकर एसएसपी से मिला वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल*। *मुजफ्फरनगर*। सदर ब्लॉक के ग्राम चांदपुर के ग्राम प्रधान सुनील वाल्मीकि के साथ अभद्र व्यवहार और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने वाले दबंग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल एसएसपी से मिला ,उच्च अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है। चांदपुर के प्रधान सुनील वाल्मीकि ने बताया कि वह ग्राम के विकास के लिए नाली पर लोहे का चैनल लगवा रहा था जहां पर गांव के दबंग मोहित ने ग्राम प्रधान के साथ अभद्र व्यवहार किया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया, ग्राम प्रधान सुनील ने बताया कि तहरीर देने के बावजूद भी नई मण्डी की पुलिस के कोई प्रभावी कार्यवाही नही की। इस बाबत आज वाल्मीकि समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल सफाई कर्मचारी नेता चमन लाल ढिंगान के नेतृत्व में एसएसपी श्री अभिषेक सिंह से मिला। एसएसपी ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान बाबू सिंह बौद्घ, मनोज सौदाई एडवोकेट, श्यामलाल एडवोकेट,शैलेन्द्र वाल्मी...

आई. ए. एस. आर. एस. वर्मा के दो जुड़वा बेटों सीरी और विनय वर्मा ने की अपनी M.B.B.S. की डिग्री पूरी

आई. ए. एस. आर. एस. वर्मा के दो जुड़वा बेटों सीरी और विनय वर्मा ने की अपनी M.B.B.S. की डिग्री पूरी पानीपत, 30 मार्च (नंदपाल)। हरियाणा प्रदेश के जाने-माने आई. ए. एस. आर.एस. वर्मा (सेवानिवृत) के दो जुड़वा बच्चों सीरी और विनय वर्मा ने आज भोपाल की पीपल्स यूनिवर्सिटी में अपनी एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की। गौरतलब है कि प्रशासनिक सेवा में रहे उक्त आई. ए. एस. वर्मा अपने कार्यकाल में लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही जन सुविधाओं को उन तक पंहुचा कर जनता के दिलों में एक विशेष जगह बनाने में कामयाब रहे। उनके इसी सेवा भाव से प्रेरित होकर प्रेरित होकर उनके जुड़वा बच्चों सीरी और विनय वर्मा ने भी अपने जीवन में ऐसा रास्ता चुन्नी का संकल्प लिया की वह ऐसे रास्ते पर चलेंगे जिस पर चलकर हुए लोगों की सेवा कर सके इसी सेवा भाव के चलते उक्त दोनों बच्चों ने अपने पिताजी वर्मा के मार्गदर्शन में भोपाल की अप्स यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला लेकर अपनी डिग्री आज 30 मार्च 2024 को पुरी की। इस दौरान पीपल यूनिवर्सिटी भोपाल में जब सीरी और विनय वर्मा को लेफ्टिनेंट दलबीर सिंह एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चां...

एस डी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में बच्चों का 2023 24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित

एस डी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में बच्चों का 2023 24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित एस डी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना में आज बच्चों का 2023 24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया जिसमें कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा दत्त शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि यह आपके पूरे वर्ष की मेहनत का परिणाम होता है जिससे यह पता चलता है कि पूरे वर्ष में आपके द्वारा की गई मेहनत से आपकी पढ़ाई का क्या लेवल है आपको आगे कितनी कड़ी मेहनत की आवश्यकता है उन्होंने कहा है कि जिन बच्चों की पोजीशन नहीं आ सकी है वे बच्चे अब की बार प्रथम स्थान पाने के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे श्रीमती शर्मा ने अपने सभी स्टाफ टीचर्स को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और कड़ी मेहनत करने के निर्देश भी दिए प्रथम स्थान पाने वाले तथा द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों में प्ले क्लास से आयुष समद अक्की नर्सरी क्लास से सादिया सारा शहादत एलकेजी क्लास से राहत डेविड आयु सिराज यूकेजी से आलम शंकर आशीष प्रथम कक्षा में राघव छवि यश द्वितीय में आदि आरव देव द्वितीय bमें अंशिका मुनमुन पीहू तृतीय म...

हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने वांछित चल रहे 307 के आरोपियों को दबोचा*

*हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने वांछित चल रहे 307 के आरोपियों को दबोचा* *मामूली विवाद के बाद चाकू मारने वाले आरोपियों को हसनपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र अधाना ने भेजा जेल* *सहारनपुर:-* एसएसपी *डॉ विपिन ताडा* के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी *अभिमन्यु मांगलिक* के कुशल मार्गदर्शन में थाना सदर बाज़ार प्रभारी *संतोष कुमार त्यागी* के नेतृत्व में हसनपुर चौकी प्रभारी *देवेंद्र अधाना* एवं उनकी पुलिस टीम ने जान से मारने के प्रयास के मामले में वांछित तीन शातिर अभियुक्तगण वाशु राणा, सन्नी चौहान, राजू उर्फ राजीव शर्मा को गिरफ्तार करके *आज* जेल भेज दिया है। *पूरा मामला: दिनांक 25 मार्च 2024 को होली वाले दिन आईटीसी रोड* पर अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचे युवकों की सेल्समैन से बहस हो गई। तभी पड़ोस की बीयर की दुकान के सेल्समैन सन्नी चौहान का बीच-बचाव कराने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से युवक पीयूष पर जानलेवा हमला कर दिया और सभी वहां से फरार हो गए। *बता दें कि इस मामले में आज* थाना...

हिमालय इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद रोड स्थित में बच्चों का रिजल्ट 96% रहा

हिमालय इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद रोड स्थित में बच्चों का रिजल्ट 96% रहा * हिमालय इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद रोड स्थित में बच्चों का रिजल्ट 96% रहा यह स्कूल इंग्लिश मीडियम होने के साथ-साथ बच्चों को आधुनिक शिक्षा कंप्यूटर एवं पढ़ाई में अव्वल नंबर पर रहा है अगर इस स्कूल की सुविधा देखी जाए तो जिला सहारनपुर के स्कूलों को भी पीछे छोड़ रखा है इस स्कूल के संचालक समाजसेवी के एन तिवारी अध्यक्ष दिशा संगठन चलाते हैं उनके संरक्षण में चलाया जा रहा है अपने बच्चों को उज्जवल भविष्य देने के लिए बच्चों के मां-बाप बहुत खुश हैं साथ ही चिलकाना सुल्तानपुर के सभी बच्चों को जिला सहारनपुर के सुविधा फिरोजाबाद रोड पर स्थित हिमालय इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त हो रही है*

उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की अवैध खनन पर जबरदस्त कार्यवाही.*

*उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की अवैध खनन पर जबरदस्त कार्यवाही.* *अवैध रूप से खनन करते केदार स्टोन क्रेशर से 8 गाड़िया पकड़ी.* क्रेशर जोन में प्रशासनिक टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप.. गया *मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* शनिवार की सुबह जिलाधिकारी दिनेशचंद्र के आदेशानुसार अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए ए.आर.टी.ओ.उपजिलाधिकारी दीपक कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शशि प्रकाश शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ अवैध खनन करने वाले मिर्जापुर थाना क्षेत्र के केदार स्टोन क्रेशर पर छापामार कार्रवाई की जिसमें केदार स्टोन क्रेशर से अवैध खनन होता पाया गया इतना ही नहीं 6 गाड़ियां बिना रॉयल्टी व 2 गाड़ियां ओवरलोड खनन से भरी मौके से पकड़ी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अमला अभी तक जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।

दिल्ली की रावडी देवी बन सकती हैं सुनीता

दिल्ली की रावडी देवी बन सकती हैं सुनीता **************************************** भारतीय राजनीति में सत्ता के हस्तांतरण के अनेक रोचक उदाहरण हैं, लेकिन बिहार की श्रीमती रावडी देवी जैसा कोई नहीं।भारत में महिला मुख्यमंत्री होना बड़ी बात नहीं है लेकिन पति के उत्तराधिकार के रूप में मुख्यमंत्री होना एक इतिहास है। भारत के राजनीतिक इतिहास में हमेशा अनूठा रचने वाले बिहार में 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्राद यादव को चारा घोटाला में सजा बतौर जेल जाना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी श्रीमती रावडी देवी को ही मुख्यमंत्री बना दिया था। अब यही हालात कमोवेश दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद बन रहे है। अटकलें लगाईं जा रहीं हैं कि यदि केजरीवाल को जमानत न मिली और यदि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा तो श्रीमती सुनीता केजरीवाल को दिल्ली की रावडी देवी बनाया जा सकता है। कहने को तो भारत की पहली मुख्यमंत्री श्रीमती सुचेता कृपलानी रह चुकी हैं ,उनके बाद देश के आधा दर्जन राज्यों में महिलाओं ने मुख्यमंत्री पद सम्हाला लेकिन रावडी देवी कोई दूसरा नहीं बन पाया। सुचेता जी ...

धूमधाम के साथ मनाया गया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

धूमधाम के साथ मनाया गया ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव - उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने की कार्यक्रम में शिरकत - कार्यक्रम में स्कूल के अनुशासन, अच्छे संस्कार, बेहतरीन शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए स्कूल के अध्यक्ष, मैनेजर व स्टॉफ की जमकर हुई प्रशंसा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत के घिटोरा गांव में स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में शैक्षिक, राजनैतिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी क्षेत्र की अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने मुख्य अतिथि व हयूमन राइटस कमीशन के डीएसपी लाल बहार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। स्कूल की प्रत्येक कक्षा में प्रथ...

मुजफ्फरनगर जनपद की आधी जनता को 15 साल से नसीब नहीं सांसद

मुजफ्फरनगर जनपद की आधी जनता को 15 साल से नसीब नहीं सांसद विकास से वंचित है पुरकाजी और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर का आधा इलाका ऐसा है जिसको पिछले 15 वर्षों से कोई भी सांसद नसीब नहीं हुआ आप माने या ना माने परंतु यह सत्य है कि 2009 लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर की पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट का इलाका बिजनौर लोकसभा में शामिल कर लिया गया था बिजनौर सांसद चुनाव जीतने के बाद मुजफ्फरनगर के क्षेत्र में दर्शन नहीं देते और ना ही कोई विकास कार्य करते हैं जिससे लोग विकास से वंचित हैं बताया जाता है कि 2009 में परिसीमन के तहत मुजफ्फरनगर की पुरकाजी एवं मीरापुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा में शामिल कर दी गई थी और 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक संजय चौहान ने जीत दर्ज कराई थी 2014 में भाजपा के कुंवर भारतेंदु सिंह और 2019 में बसपा के मलूक नागर ने जीत दर्ज कराई लेकिन 2009 से अब तक बने तीनों सांसद मुजफ्फरनगर मे नजर नहीं आए जबकि 2009 के सांसद संजय चौहान कहने को तो मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर में ही निवास करते थे उसके बावजूद भी न...

विषाक्त सियासत के तीन पहलू

विषाक्त सियासत के तीन पहलू ******************************* भारत की राजनीति क्या सचमुच विषाक्त हो चुकी है ? ये सवाल उन तीन घटनाओं से पैदा हुआ है जो हाल ही में इस देश की जनता के सामने आये है । पहली घटना टिकट न मिलने से क्षुब्ध एक सांसद द्वारा आत्महत्या किये जाने की है । दूसरी घटना एक अभिनेता के दोबारा राजनीति में लौट आने की है और तीसरी घटना देश की न्यायपालिका को कथित रूप से धमकाए जाने की है। क्या राजनीति इतनी जरूरी हो गयी है कि लोग अपनी जान तक दे दें ? सबसे पहले बात तमिलनाडु के सांसद की । तमिलनाडु में इरोड लोकसभा क्षेत्र से सांसद और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नेता ए. गणेशमूर्ति का निधन हो गया है। कथित तौर पर गणेशमूर्ति ने कीटनाशक पीकर ख़ुदकुशी क। वे तीन बार के सांसद थे और इस बार उनकी पार्टी ने उनका टिकिट काट दिया था। देश में टिकिट काटने पर ख़ुदकुशी का ये अपनी तरह का अनोखा मामला है । लोग टिकट कटने पर बगावत करते हैं,दलबदल करते हैं लेकिन ख़ुदकुशी नहीं करते। गणेशमूर्ति ने खुदकुशी की। जाहिर है वे बिना टिकट आगे की यात्रा करने में अपने आपको असहज महसूस कर रहे होंगे। दूसर...

एसडी एम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने की बी एल ओ के साथ बैठक

एसडी एम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने की बी एल ओ के साथ बैठक डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा 11बुढाना में आज उपजिलाधिकारी बुढ़ाना व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील सभागार कक्ष में बी एल ओ की एक बैठक आहूत की गई ।बैठक में नायब तहसीलदार बुढ़ाना अमन सिंह , राजस्व निरीक्षक कार्यालय मुकेश कुमार राजपाल एवं समस्त बी एल ओ सुपरवाइजर उपस्थित रहे । उप जिला अधिकारी महोदय बुढ़ाना मोनालिसा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाताओं को बी एल ओ के द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का शत प्रतिशत वितरण किया जाएगा । वह प्रापति का अंकन रजिस्टर में किया जाएगा । ए , एस , डी की सूची 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता दिव्यांग मतदाता को घर से मतदान करने की सुविधा मतदाता सूची एवं मानतीय भारत निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण दिशा निर्देश के बारे में अवगत कराया । उप जिला अधिकारी महोदय बुढ़ाना ने बताया कि आज बी एल ओ के साथ बैठक करके माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष संपन्न कराया जा...

सियासत के झटके या झटके की सियासत ?

सियासत के झटके या झटके की सियासत ? **************************************** हम जैसे रोजाना लिखने वाले लेखकों के लिए मुश्किल ये है कि हमें देश में उनके सामने सियासत के अलावा कुछ भी नया नहीं होता दिखाई देता । नया होता भी होगा तो सियासत का चेहरा इतना बड़ा है कि वो सबको अपने मायामंडल से छिपा लेती है। कल मैंने आपको राजनीतिक दलों की लिस्टों के बाबद बताया था । आज मेरी कोशिश है कि मै आपको सियासत में लगने वाले झटकों या झटके वाली सियासत से रूबरू कराऊँ। मानसिक कसरत आपको भी करना होगी। चुनावी मौसम में जब लिस्टें बनतीं हैं तब किसी को टिकट मिलता है ,किसी का कटता है। टिकट वितरण की पूरी प्रक्रिया ही झटका आधारित होती है । सियासत का काम ही झटके का दिया जलाकर रखने का है । बात बिहार से करें तो वहां राजद ने बेचारे पप्पू यादव को झटका दे दिय। उनकी पारम्परिक सीट से राजद के पुराने सुप्रीमो लालू यादव की बेटी को टिकट दे दिया गय। बेचारे पप्पू भाजपा से छिटककर राजद के करीब आये थे की बात बन जाये लेकिन नहीं बनी ,उलटे झटका और लग गया। आपको पता ही है कि भाजपा भी अपने एक युवा तुर्क वरुण गांधी को टिकट न देकर झटका...

देश में मनाया जा रहा है लोकतंत्र का महापर्व लेकिन मुद्दा कोई नहीं

देश में मनाया जा रहा है लोकतंत्र का महापर्व लेकिन मुद्दा कोई नहीं आप सभी जानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस समय भारत लोकतंतंत्र का महापर्व मना रहा है देश के अंदर लोकसभा चुनाव की गूंज चारो ओर सुनाई दे रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के अंदर एक अजीब तरह का माहौल चल रहा है लगातार ई डी की छापेमारी देश के कोने कोने में चल रही है कोई हिंदुराष्ट्र की बात करता है तो कोई हिंदू मुस्लिम की राजनीति में लगा है कहीं मंदिर मस्जिद की बात चल रही है तो कहीं अस्सी बीस की राजनीति चल रही है तो कहीं किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में जो जनता से जुड़े हुए मुद्दे हैं कहीं नजर नहीं आ रहे हैं ना ही कोई युवाओं को रोजगार की बात कर रहा है और ना ही महंगाई को लेकर कोई बात हो रही है ना कोई मजदूरों की बात कर रहा है ना ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की बात हो रही है आज देश की जनता त्रस्त है महंगाई से बेरोजगारी से ना हीं इस मुद्दे को कोई उठाने के लिए तैयार है आम जनता का ध्यान भटका दिया गया है कभी उसको बताया जा रहा है कि फला नेता ने भ्रष्टाचार कर दिया है फला ने...

हथिनीकुंड बैराज चौकी प्रभारी नवीन कुमार व जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आने वाले सभी वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया

*हथिनीकुंड बैराज चौकी प्रभारी नवीन कुमार व जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आने वाले सभी वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया आपको बता दे हथिनीकुंड बैराज जो हरियाणा की सीमा से सटा हुआ है इसलिए प्रशासन की नजर यहां ज्यादा जमी रहती है चुनाव का समय करीब है जिसके उपलक्ष्य में आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की गई* *✍️रिपोर्टर आरिफ खटाणा*

मुजफ्फरनगर के संधावली गांव में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान का हुआ जोरदार स्वागत

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने बालभवन में अध्यनरत बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने बालभवन में अध्यनरत बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित की फरीदाबाद: अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद के अंतर्गत बाल भवन में चलाए जा रहे डे केयर सेन्टर के177 बच्चों को स्टेशनरी सामग्री की किट वितरित की गई। इसके लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद डॉक्टर सतीश कुमार ने ट्रस्ट के राष्टिय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह और संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार का आभार व्यक्त किया। इस केन्द्र में बाल श्रम वाले बच्चे व कूड़ा बीनने वाले बच्चे और जो बच्चे किसी कारणवश अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं उन बच्चों को लाभ दिया जा रहा है। उद्देश्य यह है कि भटके हुए बच्चों को सही दिशा में लाया जा सके। इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा बाल भवन के बच्चों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए उनको अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए यहां बाल भवन में खाली पड़े लॉन में एक हरा भरा पार्क बनाने के लिए जिला उपायुक्त से मुलाकात करेगें तथा पार्क को गोद लेकर उसे विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएगें। इसके लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी डॉक्टर सतीश कुमार ने ट्रस्ट को एक अनु...

सोनम की सुनो दिल्ली वालो

सोनम की सुनो दिल्ली वालो *************************** सोनम वांगचुक एक पखवाड़े से खून जमा देने वाली सर्दी में अनशन पर हैं ,लेकिन दुर्भाग्य कि दिल्ली को न सोनम दिखाई दे रहे हैं और न सुनाई दे रहे है। सवाल ये है कि क्या दिल्ली सचमुच दृष्टि बाधित ' और बहरी हो गयी है या फिर दिल्ली ने जानबूझकर देखना-सुनना बंद कर दिया है ? सोनम वांगचुक को दिल्ली की सल्तनत नहीं चाहिए । सोनम केवल अपनी जन्मभूमि लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाने और संविधान की छठी अनुसूची लागू करने की मांग को लेकर अनशन पर हैं। दिल्ली और पूरा देश चुनाव के खुमार में है। देश को न दिल्ली के बाहर अनशन करते किसान दिखाई दे रहे हैं और न ही दिल्ली से 1020 किमी दूर लद्दाख में अनशनरत सोनम वांगचुक। देश की सत्तारूढ़ पार्टी को तो छोड़िये दीगर विपक्षी राजनीतिक पार्टियों को भी सोनम वांगचुक नहीं दिखाई दे रहे है। सोनम अकेले आपने लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि सोनम की मातृभूमि लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा होती थी लेकिन हमारी मौजूदा सरकार ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा छीन कर उसके तीन हिस्से कर दिए थे । सोनम का लद्दाख अब किस...

भारतीय वाल्मीकि दल के मुखिया एवं भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मितवा भंवर अमित ने यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मनाई होली

भारतीय वाल्मीकि दल के मुखिया एवं भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मितवा भंवर अमित ने यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मनाई होली भारतीय वाल्मीकि दल के मुखिया एवं भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माननीय मितवा भंवर जी ने यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मनाई होली और होली मनाते हुए यूनियन के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आप यूनियन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए होली पर्व मनाएंगे लेकिन ध्यान रहे की रमजान का त्यौहार भी साथ-साथ चल रहा है और आचार संहिता भी लगी हुई है चुनाव का भी एक पर्व 5 साल में आता है जिसमें हर वर्ग के लोग अपना मत इस्तेमाल करके पर्व की तरह मानते हैं यूनियन के सभी कार्यकर्ता अपनी गरिमा में रहकर किसी व्यक्ति अथवा किसी धर्म की भावनाओं को ठेस न पहुंचे समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए होली पर्व मनाएंगे और देश में शांति का संदेश देंगे

पत्रकारों को डीएम की धमकी का मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई*

*पत्रकारों को डीएम की धमकी का मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई* उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने NUJ के ज्ञापन का लिया संज्ञान, गाजियाबाद डीएम के खिलाफ होगी कार्यवाई उत्तर प्रेदश के गाजियाबाद में पत्रकारों को धमकी देने वाले जिलाधिकारी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के ज्ञापन देने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धमकी का संज्ञान लिया है। प्रथम जांच में जहां गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह कटघरे में आ गए हैं वहीं अचानक से चर्चा में आये डीएम पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर न सिर्फ पत्रकारों पर रोब ग़ालिब करते दिखे बल्कि खरें और सूचनाओं के प्रसार को लेकर सीढ़ी धमकी दी थी। पत्रकारों को धमकी देने के ब्यान को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधि मडंल ने मुख्य सचिव को इसकी शिकायत कर कार्यवाई की मांग की थी। आपको बता दें कि गाजियाबाद डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान ख़बरों के प्रसार...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*

अपने 'होली पर्सन ' को तलाशिये

अपने 'होली पर्सन ' को तलाशिये ************************** ***** ये पहला मौका है जब होली पर चंद्र ग्रहण का साया है। 100 साल बाद होली पर चंद्रग्रहण का संयोग बन रहा है। हमारी होली और हमारे लोकतंत्र में ऐसे मौके कम ही आते है। हमारे लोकतंत्र को भी ग्रहण लगे लंबा अरसा हो चुका है ,लेकिन लोकतंत्र में ये मौक़ा आजादी के 67 साल बाद आया था। लोकतंत्र के ग्रहण का सूरज और चन्दा से नहीं बल्कि इलेक्टोरल चंदे से रिश्ता होता है। चन्दा पहले भी लोकतंत्र को राहु-केतु की तरह सताता था लेकिन पहली बार ये हुआ है कि लोकतंत्र को लगा ग्रहण हट ही नहीं रहा। भारत में होली और लोकतंत्र के प्रति आदमी की श्रद्धा और विश्वास एक जैसा है। होली में कभी ' होली पर्सन ' शामिल नहीं होते । ये गंवारों का त्यौहार माना जाता है । कीचड़ से लेकर रंगों तक का इस्तेमाल इस होली में होता है । लोग नशा-पत्ता करते हैं और झूमते नाचते हैं। 'होली पर्सन 'आजकल रंगों और कीचड़ से उतना ही परहेज करते हैं जितना तालिबानी सोच के लोग लोकतंत्र से करते हैं। मुझे होली और लोकतंत्र में पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि हमारे लोकतंत्र...

उम्मीद रोशनी की संस्था ने बस्ती के बच्चों संग फूलों की होली खेली ।

सेवा में उम्मीद रोशनी की संस्था ने बस्ती के बच्चों संग फूलों की होली खेली । झाँसी उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था ने आज होली की पूर्व संध्या पर बिजौली बस्ती उम्मीद की पाठशाला के बच्चों के साथ गुलाल और फूलों से होली खेली। सभी बच्चों को मिठाई के डब्बे, नमकीन और चॉकलेट के अलावा गुब्बारे रंग और पिचकारी भी बांटे। यह कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हमारे जीवन में रंग हर्ष और उल्लास लेकर आता है और बच्चों से ज्यादा उत्साह कहीं नहीं मिलता। संस्था के सदस्यों ने बच्चों को गुलाल लगाया और मिठाई खिलाई। फूलों की होली से सभी बच्चों के चेहरे खिल गए।। कार्यक्रम में जितेंद्र यादव विजय हयारण संदीप कंचन अब्दुल निज़ाम के के गुप्ता पंकज गुप्ता वैभव गौतम मोहन सिंह राजेंद्र राय विकास चतुर्वेदी इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आभार विजय हयारण ने सभी का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि समाचार स्वीकार करें। संस्था मीडिया प्रभारी 24मार्च 2024

*चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी ने हिंदू समाज के जिम्मेदार लोगो के बीच जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी*

*चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी ने हिंदू समाज के जिम्मेदार लोगो के बीच जाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी* जहीर फारूकी के चेयरमैन पुरकाजी बनने के बाद से पुरकाजी में सभी त्योहारों सहित होली के त्योहार पर होलिका दहन के स्थान पर टैंट लगवाकर सबके लिए कुर्सियों और पानी आदि की अच्छी व्यवस्था की जाने लगी है आज जहीर फारूकी ने हिंदू समाज के जिम्मेदार लोगो के बीच जाकर ना केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहां सभी को शुभकामनाएं भी दी इस मौके पर मुख्य रूप से भारती खुल्लर, मनीष गोयल, निर्दोष जैन,मणिकांत गोयल, संजय शर्मा, पप्पू परचून वाले,धीरज गर्ग,पप्पन गोयल, सादीराम पाल,दीपक माहेश्वरी, रमण सीमेंट वाले, विपुल ठाकुर,वंश अग्रवाल, सुशील वर्मा, निखिल , आकाश गोयल,आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे

जैन मिलन नगर बड़ौत ने किया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन

जैन मिलन नगर बड़ौत ने किया होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जैन मिलन नगर बड़ौत शाखा द्वारा होली मिलन समारोह शगुन फार्म हाउस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिलन गौरव नरेन्द्र जैन राजकमल और शाखा अध्यक्ष सुनील जैन द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। समारोह में जैन मिलन परिवार बड़ौत के सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारीगण की गौरवमयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे 300 वीर, वीरांगना एवं बच्चों उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ घसीटूमल जैन और सुनील जैन कश्मीरी स्वीट्स द्वारा किया गया। जितेंद्र जैन द्वारा सभी को तंबोला गेम खिलाया गया। विजेताओं को वीरेंद्र जैन पिन्टी द्वारा होली उपहार देकर सम्मानित किया गया। संचालन वरदान जैन द्वारा किया गया। मंत्री विनय जैन द्वारा गुलाल से तिलक लगाकर सभी को होली महापर्व की बधाई दी गयी। समारोह में शाखा सदस्यों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गयी। राजेश जैन भारती और मनोज जैन द्वारा लाजवाब हास्य नाटिका प्रस्तुत की गयी। कपल डांस के द्वारा सभी ने होली को हर्षोल्लास के साथ मन...

पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना पुरकाजी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण, अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना पुरकाजी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण, अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।* पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा थाना पुरकाजी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया! सर्वप्रथम गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को सलामी दी गयी, जिसके पश्चात महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, मेस, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ-सफाई व रख-रखाव का निरीक्षण किया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई साथ ही थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर...

पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!

पी एम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! :- होली के पर्व पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ मिलकर होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ रंग लगाकर मनाया।इस अवसर पर सभी बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई सभी बच्चे रंग-बिरंगे रंगों से सजे ऐसे लग रहे थे मानो विद्यालय में रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाध्यापक मेंराज खालिद रिजवी ने सभी बच्चों और अध्यापकों से अपील की के इस होली के पर्व को अपने-अपने घर जाकर भी इसी प्रकार खुशी से मनाएं और एक दूसरे को प्यार और मोहब्बत के साथ अबीर और गुलाल लगाकर खुशियों को साझा करे ध्यान रहे कि केमिकल वाले रंग ना हो फूलों से बने हुए रंगों का ही इस्तेमाल करें क्योंकि केमिकल रंग हमारे त्वचा और आंखों को खराब करते हैं इससे बचने के लिए हमें फूलों से बने हुए रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए। सर पर इस अवसर पर अध्यापकगण कुदीप कुमार ,दीपशिखा रानी, दुष्यंत कुमार शर्मा, सुभ...

वर्तमान सरकार नगर पालिकाओं के रवैया को सुधारे मितवा भंवर अमित

भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मितवा भंवर अमित जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार नगर पालिकाओं के रवैया को सुधारे नगर पालिकाओं में कार्यरत सफाई मजदूर का इपीएफ मेडिकल सुविधा का कोई पता नहीं है मेडिकल में पैसा काटने के बावजूद भी सफाई मजदूर को सुविधा नहीं मिल पा रही है नगर पंचायत नगर पालिका में ट्रैक्टर चलाने वाले अथवा नगर पालिकाओं में सफाई मजदूर के वेतन का डिफरेंस कितना है ना ही तो नगर पालिका नाही कॉन्टैक्टर और ना ही सफाई मजदूर को पता है नगर पालिका में सफाई मजदूर का शोषण भी है पीड़ित भी है और वंचित भी है ऐसे ही क्षेत्र में बनी फैक्ट्रियां कंपनियों में काम करने वाला सफाई मजदूर फैक्ट्री कंपनियों में काम करने के बावजूद अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहा है शिक्षा की तो बहुत दूर की बात है और कहां जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है जिसमें कोर्ट का फैसला आ गया है कि संविदा कर्मियों को तत्काल नियमित किया जाए लेकिन यह नगर पालिका नगर पंचायत महानगर एमसीडी में काम करने वाला संविदा कर्मी कब नियमित होगा कोई पता नहीं मितवा भंवर अमित ने यह भी ...

गठबन्धन प्रत्याशी को लेकर कांग्रेसियों ने बोली यह बड़ी बात जरूर देखें

श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में बी0एड0 द्वितीय वर्ष एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के पॉंच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के द्वितीय दिन का आयोजन भारत स्काउट गाइड मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में किया गया।

श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में बी0एड0 द्वितीय वर्ष एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के पॉंच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के द्वितीय दिन का आयोजन भारत स्काउट गाइड मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में किया गया। शिविर के दूसरे दिन श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने ध्वजारोहण कर शिविर का उदघाटन किया और कहा कि भावी अध्यापक होने के नाते सभी प्रशिक्षुओं के जीवन के स्काउट गाइड का अहम योगदान है। इसके पश्चात जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा ने छात्र/छात्राओं को सर्वप्रथम स्काउट ध्वज के बारे में बताया तत्पश्चात ट्रेनर अनुज कुमार ने छात्र/छात्राओं को स्काउट गाइड का इतिहास, सीटी के संकेत, खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा एवं उत्तर दिशा के ज्ञान के संबंध मेें जानकारी दी। ट्रेनर साक्षी एवं ज्योति ने झण्डा गीत के बारे में बताया छात्र/छात्राओं को टोलियो में विभाजित कर टोली नायक व सहटोली नायक का चयन किया। ट्रेनर अनुज कुमार ने स्वागत ताल, स्काउट गाइड ताल एवं धन्यवाद ताल का ज्ञान कराया। शिविर के अन्त में संदीप राठी, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा संकाय ने कहा कि स्काउट गाइड, मनुष्य के जीवन में अनुशासन लाते है। उन्हों...

क्योंकि मोदी जी को पुतिन का कीर्तिमान भंग करना है

क्योंकि मोदी जी को पुतिन का कीर्तिमान भंग करना है ? **************************************************** चूंकि आम चुनावों की घोषणा हो चुकी है इसीलिए मुझे भी रोजाना आम चुनावों के मुताल्लिक ही कुछ न कुछ अर्ज करना होगा। आज मेरा सवाल है कि आखिर कार्यवाहक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी क्यों तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पापड़ बेल रहे हैं ? क्या उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कीर्तिमान भंग करना है ? पुतिन पांचवीं बार चुनाव जीते हैं और उन्होंने क्रीं 88 फीसदी मत प्राप्त किये हैं यानी की वहां मुकाबला एकतरफा हुआ है। ये सही है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है लेकिन नेता को देखकर नेता भी रंग बदलता है ये हैरानी की बात है। पुतिन उस रूस के राष्ट्रपति हैं जिसकी आबादी 15 करोड़ से ज्यादा नहीं है । इससे ज्यादा आबादी तो हमारे अकेले उत्तर प्रदेश की है। यानि पुतिन का लक्ष्य मोदी जी के लक्ष्य के मुकाबले बहुत छोटा था । मोदी जी दरअसल गरीबी और आतंक से निबटने,किसानों की समृद्धि युवाओं को रोजगार के नए अवसर और भ्र्ष्टाचार पर कार्रवाई के लिए अबकी बार 400 पार करना चाहते हैं। उन्होंने खुद...

एमएम डिग्री कॉलेज में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन

एमएम डिग्री कॉलेज में हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। खेकड़ा नगर के एमएम डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा, अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के सचिव नरेंद्र शर्मा एवं प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार तोमर उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर सुनील धीमान ने वार्षिक क्रीडा की उपलब्धियां को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। तीन दिन के खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उज्जवल प्रजापत एवं शिखा को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। महावि‌द्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार तोमर ने छात्रों के सम्बोधित करते हुए उन्हें अनुशासन और अनुभव द्वारा सफलता अर्जि...

। गांव देहरा में सैनी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

खेल हमारे जीवन का है, एक महत्वपूर्ण हिस्सा : कोमल सैनी गांव देहरा में सैनी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पानीपत गत वीरवार को गांव देहरा के खेल स्टेडियम में सैनी सेवा ट्रस्ट द्वारा पहली मैराथन (पुरुष) दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से आए हुए धावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना दमखम दिखाया। इस पहली भव्य मैराथन (पुरुष) दौड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची नगर निगम पानीपत की पूर्व पार्षद कोमल सैनी ने खेलों के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इनके बल पर ही हम जीवन की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। सैनी ने कहा कि अगर युवाओं को जीवन में आगे बढ़ना है तो आज के मौजूदा प्रतियोगिता के इस युग में युवाओं को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में कड़ी मेहन...

इसरार फरीदी के निवास पर मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान को सिक्कों से तोला!

इसरार फरीदी के निवास पर मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान को सिक्कों से तौला! पुरकाजी:- कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व बिजनौर राष्ट्रीय लोकदल भाजपा लोक सभा प्रत्याशी चंदन चौहान का पुरकाजी में जोरदार स्वागत किया गया जहां उन्हें इसरार फरीदी अमन फरीदी एडवोकेट ने अपने निवास पर सिक्कों से कांटे पर चढ़कर तौला दोनों को अलग-अलग धनराशि भेंट की जैसे ही पुरकाजी में अनिल कुमार व राष्ट्रीय लोकदल भाजपा बिजनौर लोक सभा उम्मीदवार चंदन चौहान का रोड शो बशारत खान की अगवाई में इसरार फरीदी, अमन एडवोकेट के निवास पर पहुंचा तो उनका जोरदार स्वागत किया गया सबसे पहले अनिल कुमार व चंदन चौहान दोनों को कांटे पर बिठाकर तौला गया वह उसके बराबर उन्हें धनराशि का पैकेट दिया गया इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि वह दिन रात अपने सभी क्षेत्र वासियों की सेवा करेंगे वह कोई कमी नहीं आने देंगे हमेशा की तरह उनके दरवाजे सभी के लिए खुले हैं इस मौके पर बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान ने कहा कि वह बिजनौर का बेटा है और आपका बेटा बनकर हर समय सड़क से लेकर संसद तक आपकी आवाज उठाएगा आप अपने आशीर्वाद से मुझे भारी मतों से चुनाव जीताऐ...

भसाना शुगर मिल महाप्रबंधक द्वारा लगातार कराया जा रहा है कथा का आयोजन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करने वाले सच्चे देशभक्त थे सुगनचंद मजदूर मितवा भंवर अमित

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करने वाले सच्चे देशभक्त थे सुगनचंद मजदूर मितवा भंवर अमित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन करने वाले सच्चे देशभक्त माननीय सुगनचंद मजदूर जी के जन्मदिवस पर सुगन चंद मजदूर जी को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे दलित सेना के वरिष्ठ नेता एवं भारतीय मजदूर कामगार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मितवा भंवर अमित ने मजदूर साहब के साहित्य चरित्र को समाज के समक्ष रखते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माननीय सुगन चंद मजदूर जैसे व्यक्ति को शत-शत नमन मितवा भंवर अमित जी ने कहा कि सुगन चंद मजदूर की जिला मुजफ्फरनगर के ही नहीं बल्कि समस्त भारत के प्रेरणा स्रोत है माननीय सुगंन चंद मजदूर भारत आजादी के बाद विधायक रहे जिन्होंने अपने जिले के सर्व समाज के वर्गों की आवाज उठाने का काम किया आज हमें समस्त वाल्मीकि समाज के लोगों को मजदूर साहब से सीख लेना चाहिए के संघर्ष क्या होता है और संघर्ष करने से समाज को कितना लाभ होता है लेकिन आज का समाज संघर्ष तो क्या अपनी पीढ़ी आगे बढ़ाने के लिए 20 वर्ष पीछे है मजदूर साहब ने अंग्रेजों से लोहा लिय...

सरकार द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क प्लास्टिक बेग किए वितरित!

सरकार द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क प्लास्टिक बेग किए वितरित! मोदी सरकार की गारंटी अगले 5 वर्ष मुफ्त अनाज के अंतर्गत राशन कार्ड लाभार्थियों को सरकार द्वारा बांटे जा रहे निशुल्क बैग पा कर उपभोक्ताओं के चेहरे खिले आज ग्राम सभा लखनौती में भी ग्राम प्रधान की मौजूदगी में निशुल्क बैग का वितरण किया गया देश प्रदेश की सरकारों द्वारा पिछले वर्षों से देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगले 5 वर्षों तक फिर से राशन उपभोक्ताओं के लिए फ्री कर दिया गया है 80 करोड़ लाभार्थियों को बहुत अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक का बैग लाभार्थियों को वितरण कराया जा रहा है उसी के अंतर्गत आज पुरकाजी ब्लॉक के ग्राम सभा लखनौती में प्रधान चौधरी रविंदर कुमार की मौजूदगी में लाभार्थियों को निशुल्क बैग का वितरण किया गया बैग लेकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए तथा सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया!

यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बहेड़ी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बहेड़ी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मुजफ्फरनगर यूनिक पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बहेड़ी में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथिडॉक्टर इरफ़ान त्यागी, रोहाना पुलिस चौकी के इंचार्ज कुमार जी और आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बालियान जी, श्री संजीव मान रहे l वार्षिक उत्सव पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोग्राम दिखाएं प्रतिभा का प्रदर्शन करके खूब वाह वही लूटी l प्रोग्राम की शुरुआत सूरह फातिहा को अरबी उर्दू और इंग्लिश में ट्रांसलेट करके पढ़कर कीl के बाद इंग्लिश वेलकम सॉन्ग के द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत किया गयाl शिफा ग्रुप ने स्वीट मदीना नात पढ़कर सबका मन मोह लिया l आकिब ग्रुप ने मोबाइल ड्रामा, अर्मिस फैसल ग्रुप ने डॉक्टर पेशेंट ड्रामा पेश किया l ज़ैनब जलाल अलशीफा ग्रुप ने खुदा तो वोह है ग़ज़ल से खूब वाह वाही लूटी l अफसा ख़ुशी ग्रुप ने स्कूल लाइफ ड्रामा दिखा कर सभी का मनोरंजन कराया l शहज़ेब साद ग्रुप ने लेज़ी डान्स ड्रामा दिखाकर सबका मन मोह लिया l इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल मु. अरशद जलाल ने परीक्षा मे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थ...