जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से की वार्ता
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फर नगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल के नेतृत्व में जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से वार्ता कर व्यापारियों का उत्पीड़न न किए जाने की बात कही, एक चीनी के ट्रक को 4 दिनों तक रोके जाने पर सख्त ऐतराज जताया। अशोक कंसल ने कहा कि 4 दिनों तक ट्रक रोकना किसी भी तरह उचित नहीं है, हम यह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारियों ने आशा से कहीं ज्यादा जीएसटी सरकारी खजाने में भर दिया है, फिर भी व्यापारी को परेशान करना उचित नहीं है, ज़िला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि गुड़ माफिया के कार्य करने से मण्डी में गुड़ की आमद घट गई है, व्यापारी वर्ग परेशान हैं गुड़ माफिया पर कार्यवाही करें।
दिनेश बंसल, सुलखन सिंह नामधारी, हिमांशू कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विभाग व्यापारी वर्ग का भरपूर सम्मान करता है, ट्रक को छोड़ने में 4 दिन का समय आंशिक तौर पर नेट सिस्टम फेल होने के कारण हुआ हमारे भरपूर प्रयास जल्द मामले को निबटाने के रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment