'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' द्वारा चयनित 217 उपनिरीक्षक (गोपनीय ), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा), (कुल 1,148 अभ्यर्थियों) को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का पुलिस लाईन सभागार में डिजीटल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया। उक्त के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर से नियुक्त 20 सफल अभ्यर्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस लाईन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह,
क्षेत्राधिकारी श्री शरदचन्द्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षण श्री मु0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।*
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment