बागपत के मीतली गांव में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन - प्रतियोगिता में सोनिया व सिमरन का प्रथम, चंचल व तानिया का द्वितीय और लक्ष्मी, रीतू, ज्योति व कशीश का तृतीय स्थान के लिए हुआ चयन - कार्यक्रम में मास्टर सत्तार अहमद, विपुल जैन, 17 प्रतिभागियों, प्रशिक्षण शिविर की सेंटर कार्डिनेटर, प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के मीतली गांव में युवा चेतना समिति बसौद द्वारा आयोजित मेहंदी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में युवा चेतना समिति बसौद के संस्थापक व अध्यक्ष मास्तर सत्तार अहमद व नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेडलिस्ट वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 17 प्रतिभागियों ने अपने-अपने हाथों पर एक से बढ़कर एक सुन्दर मेहंदी रचाकर निर्णायक मंडल के सामने बड़ी चुनौती पेश की। सभी प्रतिभागियों की मेहंदी इतनी सुन्दर थी कि निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्रथम स्थान के लिए दो, द्वितीय स्थान के लिए दो व तृतीय स्थान के लिए चार प्रतिभागियों का च...