Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

Muzaffarnagar samachar

जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से की वार्ता

जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से की वार्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फर नगर के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल के नेतृत्व में जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल से वार्ता कर व्यापारियों का उत्पीड़न न किए जाने की बात कही, एक चीनी के ट्रक को 4 दिनों तक रोके जाने पर सख्त ऐतराज जताया। अशोक कंसल ने कहा कि 4 दिनों तक ट्रक रोकना किसी भी तरह उचित नहीं है, हम यह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारियों ने आशा से कहीं ज्यादा जीएसटी सरकारी खजाने में भर दिया है, फिर भी व्यापारी को परेशान करना उचित नहीं है, ज़िला महामंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा कि गुड़ माफिया के कार्य करने से मण्डी में गुड़ की आमद घट गई है, व्यापारी वर्ग परेशान हैं गुड़ माफिया पर कार्यवाही करें। दिनेश बंसल, सुलखन सिंह नामधारी, हिमांशू कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जीएसटी संयुक्त कमिश्नर ज्योति प्रसाद शुक्ल ने कहा कि विभाग व्यापारी वर्ग का भरपूर सम्मान करता है, ट्रक को छोड़ने में 4 दिन का समय आंशिक तौर पर नेट सिस्टम फेल होने के कार...

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

Muzaffarnagar samachar

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

Muzaffarnagar samachar

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र

'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' द्वारा चयनित 217 उपनिरीक्षक (गोपनीय ), 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा), (कुल 1,148 अभ्यर्थियों) को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का पुलिस लाईन सभागार में डिजीटल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया। उक्त के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर से नियुक्त 20 सफल अभ्यर्थियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा पुलिस लाईन सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री शरदचन्द्र शर्मा, प्रतिसार निरीक्षण श्री मु0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।*

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

MUZAFFARNAGAR SAMACHAR

कावड यात्रा को लेकर क्या बोले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन जरूर देखें

नाजिम बाजी किन्नर के विरुद्ध झूठी शिकायत के विरोध में राष्ट्रीय किन्नर संघ के पदाधिकारी पहुंचे बहसूमा थाने

बागपत के मीतली गांव में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बागपत के मीतली गांव में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन - प्रतियोगिता में सोनिया व सिमरन का प्रथम, चंचल व तानिया का द्वितीय और लक्ष्मी, रीतू, ज्योति व कशीश का तृतीय स्थान के लिए हुआ चयन - कार्यक्रम में मास्टर सत्तार अहमद, विपुल जैन, 17 प्रतिभागियों, प्रशिक्षण शिविर की सेंटर कार्डिनेटर, प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के मीतली गांव में युवा चेतना समिति बसौद द्वारा आयोजित मेहंदी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में युवा चेतना समिति बसौद के संस्थापक व अध्यक्ष मास्तर सत्तार अहमद व नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेडलिस्ट वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 17 प्रतिभागियों ने अपने-अपने हाथों पर एक से बढ़कर एक सुन्दर मेहंदी रचाकर निर्णायक मंडल के सामने बड़ी चुनौती पेश की। सभी प्रतिभागियों की मेहंदी इतनी सुन्दर थी कि निर्णायक मंडल के सदस्यों को प्रथम स्थान के लिए दो, द्वितीय स्थान के लिए दो व तृतीय स्थान के लिए चार प्रतिभागियों का च...

हमदम ज़रा करीब में आ कर ग़ज़ल कहो मेरे लबों को जाम बता कर ग़ज़ल कहो

हमदम ज़रा करीब में आ कर ग़ज़ल कहो मेरे लबों को जाम बता कर ग़ज़ल कहो बहते हैं मेरी आँख से उन आँसुओं को तुम दामन पे अपने काश सजा कर ग़ज़ल कहो कहने को चाहे कुछ भी कहो प्यार में सनम अहसासे-इश्क़ दिल में जगा कर ग़ज़ल कहो आँखों में मेरी इश्क़ का सागर है कसम से ऐ जान खुद को इनमें डुबा कर ग़ज़ल कहो अश्आर यूँ कहो कि मेरा दिल धड़क उठे आँखों से मेरी नींद उड़ा कर ग़ज़ल कहो मुझको सुला के बाहों के साये में तुम कभी ख्वाबों में जानेमन मेरे आ कर ग़ज़ल कहो आ कर के मेरे दर पे कभी छेड़ो तान तुम या जान लवी को पास बुला कर ग़ज़ल कहो डाॅ पल्लवी"गुंजन"

शिवभक्त कांवरियों की सेवा के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ इलाज से लेकर खाने तक का निशुल्क किया जाएगा प्रबंध

डीएम से मिलकर बारिश में गिरे मकान को बनवाने की मांग की

शौकत अंसारी ने डीएम से मिलकर बारिश में गिरे मकान को बनवाने की मांग की मुजफ्फरनगर। नगर पालिका क्षेत्र के लद्धावाला में भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरने के मामले में वार्ड 48 के सभासद शौकत अंसारी ने डीएम से मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की और उसका घर पक्का बनवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 48 लद्धावाला में मोहम्मद मुनव्वर पुत्र शब्बीर अहमद का मकान भारी बारिश के कारण 30 जून को भरभरा कर गिर गया था। जिसमें कोई जान का नुकसान तो नहीं हुआ था परंतु गरीब के सर से आशियाना छिन गया था तभी से पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया है। मकान गिरने की खबर सुनते ही वार्ड 48 के सभासद शौकत अंसारी तुरंत पहुंचे थे, जांच हेतु अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इसी संबंध में सपा नेता शौकत अंसारी ने डीएम कोसौंपा ज्ञापन में बताया कि उक्त पीड़ित परिवार पात्र सूची में आता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित का मकान पास हुआ था लेकिन 6 महीने पहले 50000 की एक किश्त आई थी लेकिन फिर नही आई। शौकत अंसारी ने डीएम से मांग की है की पीड़ित का मकान बनवाया जाए...

सेकुलर पार्टीयां खौफ ज़दा हैं सत्ता से ! मौ० शफ़ी*

*सेकुलर पार्टीयां खौफ ज़दा हैं सत्ता से ! मौ० शफ़ी* हापुड़ - आज दिनांक 2-7-2023 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की मेरठ - हापुड़ संयुक्त जिला कार्यकारिणी बैठक जुल्फुकार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के निवास स्थान असौड़ा जिला हापुड़ में प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! जिसमें उपस्थित मौ० शफी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/पर्यवेक्षक (उ०प्र०) ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसडीपीआई केवल पार्टी नहीं , एक विचारधारा है ! जो भारत देश की जनता के हक, इंसाफ के लिए काम करने वाले लोगों की सोच, विचारधारा, से मिलाकर पार्टी बनाई गई!आज पूरे देश में कोई भी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक दल, चाहे वो सपा हो बसपा हो रालोद हो कांग्रेस हो अन्य कोई भी हो, मौजूदा केंद्रीय सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने को तैयार नहीं है! क्योंकि ये लोग पहले भी बीजेपी से गठबंधन कर चुके हैं! सपा बीजेपी गठबंधन, बसपा बीजेपी गठबंधन, रालोद बीजेपी गठबंधन, अन्य अगर किसी ने गठबंधन नहीं किया तो इलेक्शन के बाद बीजेपी ने खरीद लिया और अपने साथ मिला लिया! देश की भोली भाली जनता ने सेकुलर के नाम पर, गंगा जमुनी संस्...

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस संबंध में डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी ने क्या कुछ कहा देखें पूरी खबर