नगर निगम सहरसा अलीनगर मैं एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उप मेयर प्रत्याशी शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू एवं उनके भाई नजमी का नगर वासियों ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत
दरअसल आपको बता दें नगर निगम सहरसा में आने वाली 9 जून को चुनाव होने जिसको लेकर उप मेयर प्रत्याशी शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं तो वही अलीनगर बस्ती में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंदर समस्त बस्ती वालों ने अपने लोकप्रिय नेता एवं उप मेयर प्रत्याशी शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू का बड़े हर्षोल्लास के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया
तो सभा को संबोधित करते हुए शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू कर दिया नगर वासियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया कहां आप लोगों का सहयोग और समर्थन अगर मेरे साथ रहा और अगर मुझे जीत हासिल हुई तो मैं अपने नगर वासियों से यह वादा करता हूं कि किसी भी गरीब की बेटी की शादी में मैरिज हॉल को 24 घंटे उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर जितना हो दे सकते हैं अगर नहीं हो तो भी उसके लिए फ्री सेवा का काम किया जाएगा एवं नगर वासियों को समस्याओं के संबंधित हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की जाएगी जो भी नगर वासियों की समस्याओं की उस हेल्पलाइन नंबर के द्वारा उनकी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा एवं इस नगर को विकास की ओर ले जाएंगे जिस भी तरह की समस्या हो उस समस्या का समाधान किया जाएगा सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा नगर निगम सहरसा को एक नई दिशा की ओर ले जाएगा और कहां अपनों को पहचाने किसी के भी बहकावे में ना आए बाहरी आदमी को सपोर्ट करने से कोई फायदा नहीं है
अगर हम इस नगर सहरसा के उप मेयर बनते हैं तो मैं वादा करता हूं मैयर हम नहीं नगर का बच्चा-बच्चा मयर होगा आपको पूरा हक दिया जाएगा पूरा अधिकार दिया जाएगा सरकार द्वारा जो भी योजनाएं जिसको घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा किसी का हक मारा नहीं जाएगा मैं वादा नहीं विकास करने आया हूं आप लोगों से अपील करता हूं कि अपना सहयोग एवं समर्थन मुझ पर बनाए रखें और अपनी नेक दुआओं से मुझे नवाजे मैं आप नगर निगम सहरसा की जनता का दुआओं का तलब गार हूं आप लोगों का सहयोग रहा तो इस नगर निगम को ऐसा विकास कर दिखाएंगे कि लोग कहेंगे कि विकास हुआ है साथ ही नजमी साहब ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि 24 घंटे आप लोगों के लिए आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे आप लोग अपने लोकप्रिय नेता को पहचाने पहचाने की आपके हमदर्दी के लिए आपके सुख-दुख के लिए आपकी हर समस्याओं को सुनने के लिए आप का विकास करने के लिए आपको अच्छी फैसिलिटी देने के लिए आपके बीच के हमारे भाई साहब शमशाद हसनैन उर्फ गुड्डू को अपना सहयोग प्रदान करें और आने वाली 9 जून को अंगूठी छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं तो वही गणमान्य लोगों ने भी नगर वासियों से की वोट की अपील कहां अबकी बार जनता ने मन बना लिया है की शमशाद हसनैन को अपना लोकप्रिय नेता और उप मेयर मान लिया है आज सभी एकजुटता के साथ अपनी ताकत को पहचानो और अपने मत का सही प्रयोग करें अंगूठा छाप पर ही बटन दबाकर इस नगर निगम सहरसा को आगे बढ़ने का मौका
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment