पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा तथा निरीक्षण उपरान्त नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
*पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा तथा निरीक्षण उपरान्त नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे
इसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, परिक्षेत्र सहारनपुर श्री अजय साहनी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारीगण के साथ थानाक्षेत्र नई मण्डी, सिविल लाइन व कोतवाली नगर में स्थित कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया ।
महोदय द्वारा कावंड़ यात्रियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन , शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा सम्बन्धित को कांवड़ मार्ग पर नियमित गश्त करने, मुख्य स्थानों/मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने,श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करने, नियमित रुप से थानाक्षेत्रों में पीस कमेटी मीटिंग आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
कांवड़ मार्ग निरीक्षण उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर महोदय द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र नागर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment