Skip to main content

मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कराया सम्मान समारोह आयोजित

मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कराया सम्मान समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर 26 जून प्राप्त समाचार के अनुसार मु0नगर - मुस्लिम त्यागी ऐजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी रजि0 के तत्वाधान में आज मुस्लिम त्यागी समाजके मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाओं को सम्मान समारोह गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलिज सरवट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच निजामुद्दीन ने की और संचालन कलीम त्यागी ने किया।
इस अवसर पर सोसायटी ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के तीन-तीन टॉपर्स के अलावा 72 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले 60 छात्र एवं छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुस्लिम त्यागी बिरादरी के दो उन बच्चों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इसी साल नीट परीक्षा पास की।
644SBFfQarntluREPNRhhOQV74iS3H74H1V2O1d0hQhlu6sciW15cq7-voZo2n_m9T_gtXQ7bqoOLenhEUALVDskksIkxN2A9fACQqCgZF0B4foO00s3C5xydbFph4n0h45ih9zldtVGt_ctKNh1xNv5rr1HtX/s320/IMG-20230626-WA0594.jpg"/>
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जस्टिस मौ0 ताहिर ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को कहा कि जब तक मेहनत नहीं करोगे, कामयाबी हासिल नहीं हो सकती है। क़ुदरत ने सभी को बराबर वक़्त दिया है जिसने भी समय का सदुपयोग किया वही कामयाबी की मंज़िल पा सका और बाक़ी पीछे रह गए। उन्होंने बच्चियों को मुबारक बाद दी और लड़कों से कहा कि आगे बढ़ें और तालीम के रास्ते को चुनते हुए शिखर तक पहुंचें। उन्होंने सोसाइटी के सभी कार्यकर्ताओं को मुबारक बाद दी। स्योहार से पधारे नूरपुर के पूर्व विधायक चौ0 नईमुल हसन ने कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी हुई कि मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मुझे शिक्षा के इस अच्छे कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मक़सद बिल्कुल साफ और अच्छा है। मैं इस सोसाइटी के साथ सहयोग करता रहूँगा। उन्होंने सभी बच्चों को मुबारक बाद पेश की। चरथावल नगर पंचायत चेयरमैन माo इस्लामुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम त्यागी बिरादरी में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का जो काम किया है वो सराहनीय है। मैं तहे दिल से मुबारक बाद देता हुँ और शिक्षा के लिए जो भी सहयोग मुझसे माँगा जयेगा मैं पूरा करूंगा और तन मन धन से साथ रहूंगा। मदरसा महमूदिया सरवट के उस्ताद मौलाना मौo ज़ाहिद ने कहा कि मज़हबे इस्लाम में समाज सेवा का दर्जा बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी के चंद लोगों ने मिलकर शिक्षा और समाज सेवा की जो शमा जलाई है उसके लिए ये लोग मुबारक बाद के क़ाबिल हैं। उन्होंने कहा कि सब से पहले हम दूसरों मदद की मदद करने वाले बनें। देवबंद से आए कैरियर काउंसर नौशाद अरशी ने बच्चों की कैरियर काउंसलिग की और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया।
सोसायटी के महासचिव शहज़ाद अली त्यागी ने कहा कि सोसायटी का मक़सद मौजूदा और आने वाली नस्लों के कैरियर संवारने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि हमारे बहुत से एजेंडों में पहला एजेंडा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का है। इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी और समाज की मदद से स्कूल, कॉलिज, अस्पताल एवं कोचिंग सेंटर खड़े करने होंगे। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों से सोसायटी का भरपूर सहयोग करने की अपील की। प्रोग्राम की शुरुआत कारी फरीद अहमद की तिलावत और नात शरीफ से हुई। जस्टिस मोo ताहिर, चोo नईम उल हसन (पूर्व विधायक ), चेयरमैन इस्लामुद्दीन, नौशाद अर्शी, और मौलाना ज़ाहिद को सम्मानित किया गया। सोसायटी ने अपनी ग्राम कमैटियों के गठन की भी घोषणा की। सरवट, चरथावल, नावला, दधेडू, छपार और बरला की कमैटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। अंत में सोसायटी अध्यक्ष मुरसलीन त्यागी ने प्रोग्राम में आए सभी व्यक्तियों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं इनाम पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुबारक बाद पेश की। प्रोग्राम को सफल बनाने में मुरसलीन त्यागी, शहज़ाद त्यागी, शाहनजर प्रधान, साजिद हसन त्यागी , इशरत हुसैन, मौ. इसरार, ज़ाकिर प्रधान, ख़ादिम हुसैन त्यागी, कलीम त्यागी, सलीम त्यागी, इफ्तिख़ार एवं तौहीद त्यागी, ईसा प्रधान और सालिम त्यागी का विशेष योगदान रहा। प्रोग्राम में त्यागी बिरादरी के लगभग 22 गांवों से गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रुप से प्रमुख इदरीस, हाफ़िज़ मो० असगर, अय्यूब प्रधान, अहसान नेता, बाबू मासूम अली, ज़हीर प्रधान, डॉo आज़म, डॉo वसीम, डॉo महबूब, अब्दुल वहाब, साकिब नूर, मास्टर खलील, कारी नफीस, मास्टर मोहर्रम, डॉo शमीमूल हसन, रईस उद्दीन राना, तहसीन अली, शमीम क़स्सार, मास्टर शहज़ाद, गुलफाम अहमद, कलीमुल्लाह, मौलाना इमरान, इसरार प्रधान, मोo मूसा, तोसीफ ठेकेदार, मोo साजिद (इंडियन आर्मी), मशरूफ अली, मास्टर ईसा, डॉ० सदाक़त, कलीमुल्लाह, ग़ालिब एडवोकेट, डॉ० सदाकत त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*