Skip to main content

वाहन चोर गैंग से खतौली पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़: घायल बदमाश गिरफ्तार कई बाइक मिली

वाहन चोर गैंग से खतौली पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़: घायल बदमाश गिरफ्तार कई बाइक मिली
खतौली मुजफ्फरनगर 27 जून प्राप्त समाचार के अनुसार *थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे व निशादेही से 08 मोटरसाईकिल, 03 फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद।* जनपद मुजफ्फरनगर में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रवि शंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली श्री मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.06.2023 की रात्रि को थाना खतौली पुलिस द्वारा 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड गंगनहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त का 01 अन्य साथी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल व 01 तमन्चा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा निशादेही से नावला रोड पर बनी 01 खण्डहर पडी बिलडिंग में झाडियों से ढकी 07 मोटरसाईकिल व 03 फर्जी नम्बर प्लेटों को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाईकिल चोरी की है तथा हम इसे नावला रोड पर बनी 01 खण्डहरनुमा बिलडिंग में खडी करने जा रहे थे जहां पर हमने पहले से ही चोरी की हुई 07 अन्य मोटरसाईकिलों को थी छिपाया हुआ है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बताये स्थान पर पहुंचकर 07 अन्य मोटरसाईकिलों व 03 फर्जी नम्बर प्लेटों को बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम इन मोटरसाईकिलों को जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों से चोरी करते थे तथा सस्ते दामों में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता-* *1.* लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू पुत्र जमशेद उर्फ कल्लू निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। *फरार अभियुक्त का नाम/पता-* *1.* साकिब पुत्र अज्ञात निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। *बरामदगी का विवरण-* ➡️ 01 मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रंग लाल काला। ➡️ 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग सिल्वर बिना नंबर प्लेट। ➡️ 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला बिना नंबर प्लेट। ➡️ 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग काला बिना नंबर प्लेट। ➡️ 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला फर्जी नम्बर प्लेट। ➡️ 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला। ➡️ 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला बिना नंबर प्लेट। ➡️ 01 मोटरसाइकिल होंडा शाईन रंग काला। ➡️ 01 फर्जी नम्बर प्लेट न0 DL5SAB5276 ➡️ 01 फर्जी नम्बर प्लेट न0 UK08AV4449 ➡️ 01 फर्जी नम्बर प्लेट न0 UP15CY9578 ➡️ 01 तमन्चा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर। *उपरोक्त बरामद सभी मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई है।* *गिरफ्तार अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू का अपराधिक इतिहास-* *1.* मु0अ0स0 313/15 धारा 392 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *2.* मु0अ0स0 1649/16 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *3.* मु0अ0स0 1722/16 धारा 411,413,414,420 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *4.* मु0अ0स0 299/16 धारा 379 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *5.* मु0अ0स0 620/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *6.* मु0अ0स0 621/16 धारा 379,411,414,420,467,468,471 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *7.* मु0अ0स0 622/16 धारा 10/41 द0प्र0सं0 व 414 भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *8.* मु0अ0स0 1723/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *9.* मु0अ0स0 323/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *10.* मु0अ0स0 129/19 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। *11.* मु0अ0स0 130/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। *12.* मु0अ0स0 131/19 धारा 465 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। *13.* मु0अ0स0 05/21 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर। *14.* मु0अ0स0 17/21 धारा 414,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। *15.* मु0अ0स0 295/21 धारा 307 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *16.* मु0अ0स0 296/21 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *17.* मु0अ0स0 297/21 धारा 411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। *18.* मु0अ0स0 343/21 धारा 379 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *19.* मु0अ0स0 356/21 धारा 379 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *20.* मु0अ0स0 81/22 धारा 307 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। *21.* मु0अ0स0 273/23 धारा 379,411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *22.* मु0अ0स0 278/23 धारा 307,413,465 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* *1.* उ0नि0 श्री मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *2.* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *3.* है0का0 582 सन्नी अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर। *4.* का0 614 राहुल नागर थाना खतौली मुजफ्फरनगर। *5.* का0 413 शिवम कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर। *6.* का0 1411 मनीष कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर। *7.* का0 2230 लोकेन्द्र कुमार थाना खतौली मुजफ्फरनगर। *नोट-* थाना खतौली पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*