जुलहिज्जा की 8 तारीक हैं
आज तमाम हाजी मिना में जमा हो रहें हैं यहां 5 वक्त की नमाज अदा करेंगे।
जोहर असर मगरिब इशा और फज्र नमाज़।
हज के कुल 5 दिन है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है इन दिनों में हज के तमाम अराकान अदा होते हैं।
तमाम हाजी कल जोहर के वक्त से पहले अराफात में जमा होंगे,
और यहां हज की नमाज अदा होगी, साथ में असर की नमाज भी अदा की जाएगी,
यहां मस्जिद नमिरा है जिसमे हज का खुतबा होगा और हज की नमाज अदा की जाएगी।
बाद मगरीब तमाम हाजी अराफात से मुजदल्फा के लिए निकलेंगे और #मगरिब_इशा नमाज मुजदल्फा में अदा करेंगे।
फज्र नमाज़ के बाद तमाम हाजी #10जुलहिज्जा #Eid के दिन #मुजदल्फा से शैतान की जगह बनाए गए 3pillars उस पर कंकरिया मारेंगे उसके बाद कुर्बानी होगी फिर सिर के बाल कटवाए जाएंगे और काबे 🕋 का टवाफ होगा #सफा_मरवा किया जाएगा और हज मुकम्मल हो गया
मिना में 2 दिन और रहकर कंकरिया मारी जाएंगी।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment