रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाली ..
लँढोरा गाधारोना संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष मे शोभा यात्रा निकाली गयी शोभा यात्रा को ग्राम प्रधान लाला गिरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रविदास मंदिर से आरम्भ होकर गाव के मुख्य मार्ग से होते हुए रविदास मंदिर पर सम्पन्न हुई शोभा यात्रा मे कई मनमोहक झाकियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम के उपलक्ष पर रविदास मंदिर समिति ने लाला गिरी वेदपाल प्रीतम गिरी संजय लाला व सोनू बी.डी.सी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया कमेटी सुभाष भगत अजय अरविंद इंदरजीत अरुण कुमार आदि
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment