रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाली .. लँढोरा गाधारोना संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष मे शोभा यात्रा निकाली गयी शोभा यात्रा को ग्राम प्रधान लाला गिरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो रविदास मंदिर से आरम्भ होकर गाव के मुख्य मार्ग से होते हुए रविदास मंदिर पर सम्पन्न हुई शोभा यात्रा मे कई मनमोहक झाकियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम के उपलक्ष पर रविदास मंदिर समिति ने लाला गिरी वेदपाल प्रीतम गिरी संजय लाला व सोनू बी.डी.सी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया कमेटी सुभाष भगत अजय अरविंद इंदरजीत अरुण कुमार आदि