Skip to main content

विकास बालियान देवभूमि फ़िल्म में आएंगे नजर ...

विकास बालियान देवभूमि फ़िल्म में आएंगे नजर ...
फिल्म देवभूमि का हुआ मुहूर्त , फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में होगी ...
मुजफ्फरनगर। बीते दिनों कविता जोशी ऑफिशियल चैनल पर कविता जोशी, विक्की काजला, आदित्य राठी और विकास बालियान के अभिनय से सजी हरियाणवी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। यह फ़िल्म मुजफ्फरनगर में शूट हुई थी। और दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद प्यार दिया इसे अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं।
अब कलानिकेतन एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही देवभूमि पल में भी कविता जोशी और विकास बालियान नजर आने वाले है। यूट्यूब और बड़े पर्दे के लिए बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी जिज्ञासा है। कला निकेतन एंटरटेनमेंट बैनर तले बड़े पर्दे और यूट्यूब के लिए बन रही फिल्म देवभूमि के मुहूर्त शॉट पर और हवन पूजन कार्यक्रम में फ़िल्म की स्टार कास्ट, निर्माता, निर्देशक, म्यूज़िक डारेक्टर, कैमरामैन, मेकअप मैन आदि उपस्थित रहे। फिल्म के मुहूर्त शॉट की शुरुआत फिल्म अभिनेता विकास बालियान द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच नारियल चढ़ाकर की गई। मुहूर्त शॉट कविता जोशी और विवेक राघव पर फिल्माया गया। प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध प्रोड्यूसर ओ.पी.राय द्वारा बनाई जा रही फिल्म देवभूमि का निर्देशन सोनीब्रॉस एफएक्स स्टूडियो के लिए दिग्गज निर्देशक बिजेंद्र सोनी द्वारा किया जा रहा है। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर का कार्य प्रियंका शर्मा संभाल रही है। डी.ओ.पी. अमित बिश्नोई संभाल हैं। जिनके द्वारा शूट किए गए गाने, सीन अलग ही मुकाम हासिल कर लेते हैं। अमित बिश्नोई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में कैमरे पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। हरियाणवी और पंजाबी इंडस्ट्री की सुपरस्टार हीरोइन को वह कैमरे से सूट कर चुके हैं फ़िल्म में हरियाणवी इंडस्ट्री की सुपरस्टार, महंगी स्टार और केवल अपने बलबूते किसी फिल्म को सुपरहिट करने का माद्दा रखने वाली कविता जोशी मुख्य भूमिका में है। उनके सामने हीरो के रोल में पहली बार फ़िल्म कर रहे मगर सांग्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके बड़े बैनर, नामचीन हिरोइन के साथ काम कर चुके स्टार विवेक राघव है। फिल्म में पूजा नेगी सेकंड लीड रोल में है। रामवीर तोमर जी ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में संतोष जांगरा, बल्लू त्यागी, जोली बाबा, राजेश चौधरी आदि भी अपने अभिनय का लोहा मनवाने को तैयार हैं। किसान नेता से सामाजिक कार्यकर्ता संपादक का सफर तय करते हुए फिल्म अभिनेता बने मुजफ्फरनगर के विकास बालियान फिल्म में एक अलग ही भूमिका में नजर आने वाले हैं उन्होंने कहा कि अपने इस रोल को लेकर वह अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे। फिल्म के गीतों को म्यूजिक धनेश राज दे रहे हैं और वही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी देंगे। धणेश राज आज म्यूजिक इंडस्ट्री के बहुत बड़े नामचीन चेहरे हैं, जिनके कई गाने अपार सफलता प्राप्त कर चुके हैं। प्रोडक्शन सचिन धनकड़ संभाल रहे है। कुल मिलाकर हरियाणवी इंडस्ट्री में एक और दमदार धाकड़ फिल्म जल्द ही आने वाली है फिल्म की शूटिंग मसूरी के पहाड़ी क्षेत्रों और गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, देहरादून में भी होगी। मुहूर्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिंगर, एक्ट्रेस, सोशल एंटरटेनमेंट जोन की बड़ी नाम प्रगति तिवारी रही।

Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*