डॉ रीना मेहता और नक्काश अजीज के म्यूजिक वीडियो 'नैना जादूगर' में दीपक ठाकुर, पायल गुप्ता की जादुई केमिस्ट्री ..
डॉ रीना मेहता और नक्काश अजीज के म्यूजिक वीडियो 'नैना जादूगर' में दीपक ठाकुर, पायल गुप्ता की जादुई केमिस्ट्री .....
मुंबई। मधुर आवाज की मल्लिका रीना मेहता हाल ही में लॉन्च किए गए म्यूजिक वीडियो नैना जादूगर के जरिये लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यह खूबसूरत रोमांटिक गीत रीना मेहता और नक्काश अजीज ने गाया है।
नैना जादूगर वीडियो 1 सितंबर को आर्टिस्ट अलाउड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, और सभी प्रमुख एमपी 3 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रहा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली रीना मेहता अपनी मधुर आवाज के साथ वापस लौटी हैं, जो नक्काश अजीज की अलग सी आवाज के साथ जुगलबंदी कर रही है। यह गीत आज के युवाओं की भावनाओं को दर्शाता है और पहली नजर में उनके 'प्यार में पड़ने' के सुनहरे दौर को गीत "नैना जादूगर" में दिखाया गया है।
दीपक ठाकुर हंसते हुए कहते हैं, "हां सचमुच, मेरा किरदार प्यार में पड़ जाता है। जब उसे पता चलता है कि उसकी शादी के लिए तय की गई लड़की (पायल गुप्ता) है, तो वह हैरान रह जाता है।"
डॉ रीना मेहता ने कहा कि नैना जादूगर पहली नजर में प्यार में पड़ने की खुशी और उत्साह का खुलासा करने वाला गीत है, यह इश्क के एक सबसे अद्भुत एहसास और अनुभव को बयान करता है।"
डॉ रीना मेहता का पिछला म्युज़िक वीडियो 'मेरी आशिकी' कई महीनों तक चार्टबस्टर बना रहा है।
ऎक्ट्रेस पायल गुप्ता भी डॉ रीना मेहता की आवाज़ से मंत्रमुग्ध हैं, वह कहती हैं "रीना जी की मधुर आवाज मेरे किरदार में उत्साह, रंग, शरारत और रोमांस जोड़ती है। काश मेरी असली आवाज भी डॉ रीना मेहता की तरह मधुर होती।"
उल्लेखनीय है कि नैना जादूगर गाने में डॉ रीना मेहता और नक्काश अजीज की आवाजें हैं, उमेश मिश्रा ने संगीत दिया है और गीत भी लिखा है। प्रांशु श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित वीडियो में दीपक ठाकुर और पायल गुप्ता की जबर्दस्त जोड़ी नजर आ रही है। गौतम चक्रवर्ती द्वारा मिक्स मास्टर किया गया है, जयदीप होरा द्वारा प्रोग्रामिंग की गई है, निखिल-शांतनु द्वारा अरेंजमेंट किया गया है, कोरस निखिल शांतनु और रोनी पीएस का है।
Comments
Post a Comment