Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

हिंदी बोलने, लिखने ,सुनने का संकल्प लें : डॉ रश्मि शुक्ला

हिंदी बोलने, लिखने ,सुनने का संकल्प लें : डॉ रश्मि शुक्ला सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान प्रयागराज में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी ने संकल्प लिया कि आज से हम हिंदी को हम पूरे विश्व प्रचार प्रसार करेंगे ।कार्यक्रम में सामाजिक सेवा एवम शोध संस्थान की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा हमको अपने घर में समाज में विदेश में सब जगह हिंदी में बात करनी है ।एक राष्ट्र एक भाषा से सब का लाभ होगा ।विश्व में हिंदी का पंचम लहराए हम सबका यही संकल्प है। कार्यक्रम में नीलिमा लाल ने हिंदी के महत्व को बताया । शोभा ने हिंदी पर बहुत ही सुंदर गीत गाया ।अनुश्री का जन्मदिन हिंदी दिवस के रूप में मनाया गया अध्यक्षता करते हुए श्री सीए सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि मातृशक्ति को अब आगे बढ़ना है और हिंदी का प्रचार करना है ।अब्दुल ज़ब्बार ,शकीला, आनंद, डॉक्टर सी ऐ सुधीर कुमार शुक्ला, अनुश्री शुक्ला, चित्रांगद शुक्ला, सुमन ,शकीला, डॉली, मोंटू,विद्या, इंदिरा ,नीतू ,शालू, आदि कई शिक्षाविद उपस्थित थे। कार्यक्रम में जलपान किया और सभी ने एक दूसरे को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और अनुश्री को जन्...

विकास बालियान देवभूमि फ़िल्म में आएंगे नजर ...

विकास बालियान देवभूमि फ़िल्म में आएंगे नजर ... फिल्म देवभूमि का हुआ मुहूर्त , फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में होगी ... मुजफ्फरनगर। बीते दिनों कविता जोशी ऑफिशियल चैनल पर कविता जोशी, विक्की काजला, आदित्य राठी और विकास बालियान के अभिनय से सजी हरियाणवी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। यह फ़िल्म मुजफ्फरनगर में शूट हुई थी। और दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद प्यार दिया इसे अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। अब कलानिकेतन एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही देवभूमि पल में भी कविता जोशी और विकास बालियान नजर आने वाले है। यूट्यूब और बड़े पर्दे के लिए बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी जिज्ञासा है। कला निकेतन एंटरटेनमेंट बैनर तले बड़े पर्दे और यूट्यूब के लिए बन रही फिल्म देवभूमि के मुहूर्त शॉट पर और हवन पूजन कार्यक्रम में फ़िल्म की स्टार कास्ट, निर्माता, निर्देशक, म्यूज़िक डारेक्टर, कैमरामैन, मेकअप मैन आदि उपस्थित रहे। फिल्म के मुहूर्त शॉट की शुरुआत फिल्म अभिनेता विकास बालियान द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच नारियल चढ़ाकर की गई। मुहूर्त शॉट कविता जोशी और विवेक राघव पर फिल्म...

डॉ रीना मेहता और नक्काश अजीज के म्यूजिक वीडियो 'नैना जादूगर' में दीपक ठाकुर, पायल गुप्ता की जादुई केमिस्ट्री ..

डॉ रीना मेहता और नक्काश अजीज के म्यूजिक वीडियो 'नैना जादूगर' में दीपक ठाकुर, पायल गुप्ता की जादुई केमिस्ट्री .. ... मुंबई। मधुर आवाज की मल्लिका रीना मेहता हाल ही में लॉन्च किए गए म्यूजिक वीडियो नैना जादूगर के जरिये लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यह खूबसूरत रोमांटिक गीत रीना मेहता और नक्काश अजीज ने गाया है। नैना जादूगर वीडियो 1 सितंबर को आर्टिस्ट अलाउड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, और सभी प्रमुख एमपी 3 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली रीना मेहता अपनी मधुर आवाज के साथ वापस लौटी हैं, जो नक्काश अजीज की अलग सी आवाज के साथ जुगलबंदी कर रही है। यह गीत आज के युवाओं की भावनाओं को दर्शाता है और पहली नजर में उनके 'प्यार में पड़ने' के सुनहरे दौर को गीत "नैना जादूगर" में दिखाया गया है। दीपक ठाकुर हंसते हुए कहते हैं, "हां सचमुच, मेरा किरदार प्यार में पड़ जाता है। जब उसे पता चलता है कि उसकी शादी के लिए तय की गई लड़की (पायल गुप्ता) है, तो वह हैरान रह जाता है।" डॉ रीना मेहता ने कहा कि नैना जादूगर पह...