आम आदमी पार्टी यूथ विंग के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया भाजपा सरकार ने शिक्षा के मंदिरों को बंद करने के तुक्लगी फरमान जारी किया सरकार द्वारा स्कूल में सीनियर विंग में विज्ञान के शिक्षकों के सभी पद खत्म करने का फरमान जारी किया इस के विरोध में 25 अगस्त बृहस्पतिवार गांव भिगान में आम आदमी पार्टी युथ विंग द्वारा सांकेतिक धरना व विरोध प्रदर्शन किया नवीन ओहल्यान जिला अध्यक्ष युवा विंग की अध्यक्षता में साथ में रहे हुड्डा साहब संजय भारतीय सुनील जाजी देवेन्द्र त्यागी सुनील वशिष्ट अमीत सरोज बाला राठी पुर्व प्रत्याशी आदी कार्यकर्ता मोजूद रहै ।