उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की प्रदेश कार्यकारिणी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक
10 जोलाई प्रातः 11 am से 2,30 pm तक
आशीर्वाद बैंकट, लक्ष्मण विहार
में होने जा रही है।इसमें प्रदेश के 75 जनपदों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।व अधिकांश जनपदों से व्यापारिक प्रतिनिधयों के सम्मिलित होने की संभावना है।सभा की अध्यक्षता श्री मुकुन्द मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।बैठक में प्रदेश के व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करके उनके निवारण का मार्ग खोजा जाएगा।
इस बैठक के आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से आज एक बैठक आशीर्वाद बैंकट हाल में आहूत की गई जिसमें अशोक कंसल, अजय सिंघल, श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, दिनेश बंसल, अनिल तायल, अलका शर्मा, नीरज गौतम, रोशनी पांचाल, सुनीता मलिक, संजय मित्तल, सुलक्खन सिंह नामधारी, विजय वर्मा, विकास अग्रवाल, दीपक गोयल ,निकिता चौधरी, रूपम शुक्ला,मनोज गुप्ता ,संजीव गोयल ,हर्षवर्धन बंसल, संजय मित्तलआदि ने प्रतिभाग किया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment