Skip to main content

सावधान सावधान मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर सक्रिय हुए दलाल चंद रुपये ऐंठने के चक्कर मे लोगो के खिलाफ दिलवाए जा रहे है झूठे प्रार्थना पत्र

सावधान सावधान मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर सक्रिय हुए दलाल चंद रुपये ऐंठने के चक्कर मे लोगो के खिलाफ दिलवाए जा रहे है झूठे प्रार्थना पत्र रुपए कमाने के चक्कर में दलालो द्वारा पुलिस थानों में दिलवाए जा रहे है झूठे प्रार्थना झूठे प्रार्थना पत्र दिलवाकर दलालों द्वारा जमकर की जा रही है जेब गर्म मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर दलालो का बोल बाला जनपद मुजफ्फरनगर में आए दिन दलालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है दरअसल आपको बता दें कि मामला बीते दिन का है जब एक दलाल द्वारा एक कु कर्म के मामले को लेकर नगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिलवाया गया और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए प्रार्थना पत्र व खबर को जमकर वायरल किया गया खबर वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू की ही थी के दलाल द्वारा आरोपी बने पक्ष को डराया धमकाया गया जिसके बाद आरोपी बने पक्ष ने मुकदमे के डर से दलाल की शर्त मान ली यानी हुआ वही जो दलाल चाहता था सूत्रों की माने तो आरोपी बने पक्ष से दलाल द्वारा मोटी रकम वसूली गयी दलाल द्वारा इस कार्य को इतनी सफाई से किया गया कि कोतवाली पुलिस को इस पूरे मामले की भनक तक नहीं लगी कि आखिर पूरा मामला है क्या लेकिन चंद ही घंटों में समझौता होने के बाद पुलिस को यह पूरा मामला समझ आ गया क्योंकि दलाल द्वारा ही इस पूरे मामले में एक प्रार्थना पत्र दिलवाया गया था और पुलिस को इस पूरे मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करने की गुहार लगाई गई थी लेकिन जब पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू की गई तो दलाल द्वारा चंद ही घंटों में इस पूरे मामले में अपनी जेब गर्म कर फैसला करा दिया गया लेकिन क्या इस पूरे मामले में पीड़ित को इंसाफ मिला अगर मामले में सच्चाई थी और पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई करने का भी दबाव बनाया गया था या अपील की गई थी तो इतनी जल्दी समझौता आखिर हुआ क्यो क्या पैसे के लिए ही तो नही दबाव बनाया जा रहा था क्या पीड़ित को इंसाफ मिला आज काफी दिन बाद एक खबर लिखने का मन हुआ इस खबर को लिखने का मकसद केवल एक ही था कि आखिर अगर अपराध हुआ है तो अपराधी को सजा क्यों नहीं मिल पाई पुलिस अपराधी के खिलाफ जब जांच पड़ताल की बात कह रही थी तो उस समय एक दलाल ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर इस मामले में हर संभव प्रयास किया कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई हो लेकिन पुलिस ने जैसे ही इस पूरे मामले पर अपनी कार्रवाई शुरू की तो चंद घंटो बाद ही आरोपी बना पक्ष दबाव में आ गया और जेल जाने के डर से आरोपी बने पक्ष ने पीड़ित पक्ष की बात मान ली जिसमें चंद घंटों बाद ही दलाल द्वारा एक समझौता लिखवा कर संबंधित थाने में जमा करा दिया गया पुलिस चाहती तो समझौते को इनकार भी कर सकती थी लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहती जिससे पुलिस की छवि पर किसी भी तरह का कोई दाग लगे या कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो लेकिन सवाल यह है कि इस मामले में जब 100 प्रतिशत सच्चाई थी तो आखिर इस मामले में चंद ही घंटों में पीड़ित पक्ष ने समझौता क्यों किया पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कह रही थी तो पीड़ित पक्ष पुलिस पर आरोप जड़ रहा था कि पुलिस कार्यवाही करने में ढील बरत रही है लेकिन जब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया तो दलाल द्वारा चंद घंटों में ही समझौता करा दिया गया आरोपी को जेल भिजवाने का ढोल पीटने वाले अब आखिर चले कहा गए या बस सब कमाई का ही सारा खेल था पत्रकार जब खबर चलाते हैं तो उनसे 100 सवाल किए जाते हैं लेकिन दलालों का बोलबाला है दलालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों अमल में नहीं लाई जाती अगर एक दलाल पर कार्यवाही होगी तो 10 दलालों में हड़कंप मचेगा और झूठी तहरीर दिलवाने के लिए 10 बार सोचेंगे मुजफ्फरनगर जनता से अपील ऐसे दलालों से सावधान रहे किसी के भी खिलाफ झूठा प्रार्थना पत्र दिलवा कर कार्रवाई करा सकते हैं इन दलालों का कार्यवाही कराने का भी कोई मकसद नहीं होता है इन दलालों का मकसद केवल व केवल अपनी जेब गर्म करना होता है या एक अच्छी छवि के इंसान की छवि को धूमिल करना होता है ऐसे दलालों से सावधान रहें और मुजफ्फरनगर पुलिस से भी अपील है कि इस तरह के दलालों की पूरी तरह से पुलिस थानों में एंट्री पर रोक लगाई जाए और कु कर्म बलात्कार जैसे मामलों में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए इस तरह के मामलों में पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करे क्योकि इस तरह के अपराधी को टाइम से सबक मिल जाये तो अन्य अपराधियो की भी आँख खुलती है वरना समझौता हुआ न आरोपी को सजा मिली और न पीड़ित को इंसाफ दलाल के इतिहास की अगर बात करे तो यह दलाल कुछ ही महीनों में रोड पति से करोड़ पति कैसे बन गया यह जांच का विषय है

Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*