राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित । नीरज गौतम
शामली/कैराना। राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना ने शामली रोड स्थित शुभ लग्न मंडप में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी व कैराना पालिकाध्यक्ष अनवर हसन ने संयुक्त रुप से माता सरस्वती व गणेश विद्यार्थी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को पत्रकार संगठन कैराना ने जनपद के दर्जनों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी ने की मंच का संचालन सुरेश आर्य ने किया। राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता पर दर्जनों वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। जिसमें मुख्य रूप से कैराना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है जो हमें एक सूत्र में बांधना सिखाती है। वही सेवानिवृत तहसीलदार सुरेश चौहान अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा को लगभग 100 करोड लोग पसंद करते हैं हमें अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी पर मुख्य रूप से उसका अध्ययन करना चाहिए। वहीं जनपद शामली के वरिष्ठ पत्रकार रामवीर राठी अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार को सुरक्षित होकर कार्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि अपनी कलम का इस तरह प्रयोग करना चाहिए किसी निर्दोष की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। उधर, वरिष्ठ पत्रकार योगेश राज ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है जो समाज की समस्याओं को उजागर करता है पीड़ितों को इंसाफ दिलाता है। उधर पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण व समस्त पत्रकार बंधुओं व गणमान्य लोगों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार गली-गली घूमकर समाचारों का संकलन करता है और अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु हर संभव कलम के माध्यम से सहयोग करता है हमें देश के चौथे स्तंभ सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर हिमालय मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य अलका तिवारी, डीके कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार सेन, आर आर कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना गोयल, व्यापार मंडल के नगरध्यक्ष विपुल जैन, समाजसेवी संजय कंबोज, भाजपा नेता दामोदर सैनी, संदीप जैन, समाजसेवी खलील फरीदी, मल्लाह, एडवोकेट इंतजार अली, मनीष कौशिक व पत्रकार संगठन कैराना के उपाध्यक्ष मुनव्वर पवार, कार्यवाहक महासचिव/ सचिव पुनीत कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष सुहेब अंसारी, महराब चौधरी, मामचंद चौहान, अंसार सिद्दीकी, इकबाल हसन, संदीप इंसा, दीपक बालान, सालिम अंसारी, शमशाद चौधरी, सलीम फारुकी, इरफान चौधरी, महताब शानू, सत्तार चौधरी, अहसान सैफी, युसूफ त्यागी, सुनील धीमान, मेहरबान अली, वाजिद अली, शेखर चौहान, उस्मान चौहान, सनव्वर सिद्दीकी, अमन सिद्दीकी, गुलवेज आलम, दीपक वर्मा, सन्नी गर्ग, जितेंद्र भारद्वाज, आस मोहम्मद, आदिल राणा, रवि सुलानिया, वरुण कुमार, पंकज चौहान, योगेश चौहान आदि जनपद के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment