फारुख खान को निर्देशक अभिषेक दुधैया ने लॉन्च किया, जिनके हाथों से "गैंग ऑफ बरेली" के पोस्टर का हुआ अनावरण ..
फारुख खान को निर्देशक अभिषेक दुधैया ने लॉन्च किया, जिनके हाथों से "गैंग ऑफ बरेली" के पोस्टर का हुआ अनावरण .. . मुंबई। फारुख खान की आगामी फीचर फिल्म गैंग ऑफ बरेली के प्रभावी पोस्टर को ब्लॉकबस्टर वॉर फिल्म भुज के निर्देशक अभिषेक दुधैया ने अन्विल किया, जिसे एंथनी माबिन द्वारा निर्देशित किया जाना है। फिल्म के पोस्टर का अनावरण बॉलीवुड की कई हस्तियों के बीच किया गया, जो म्युज़िक वीडियो 'साथ' के लॉन्च पर मौजूद थे, जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया है। मुंबई में पीवीआर सिनेमा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद उल्लेखनीय मेहमानों में मौजूद थे - निर्देशक अभिषेक दुधैया, अभिनेता - जाकिर हुसैन, डीओपी - कबीर लाल, गायक - मोहम्मद इरफान, संगीत निर्देशक - राशिद खान, निर्माता - नीलेश मल्होत्रा, गायिका - सोमा घोष, संगीतकार - दिलीप सेन, निर्देशक - मनोज शर्मा, अभिनेत्री सोनिया सिंह, फाइनेंसर - सौरभ शर्मा, अभिनेत्री - ज्योति पटेल, अभिनेता - साहिल खान, अभिनेता - अजीत पंडित, एच.डी - जोशी, अबीर खान, सोहेल खान और एंकर नादिया हकानी। अपनी आने वाली बॉलीवुड फीचर फिल्म गैंग ऑफ बरेली के बारे में बात ...