Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

फारुख खान को निर्देशक अभिषेक दुधैया ने लॉन्च किया, जिनके हाथों से "गैंग ऑफ बरेली" के पोस्टर का हुआ अनावरण ..

फारुख खान को निर्देशक अभिषेक दुधैया ने लॉन्च किया, जिनके हाथों से "गैंग ऑफ बरेली" के पोस्टर का हुआ अनावरण .. . मुंबई। फारुख खान की आगामी फीचर फिल्म गैंग ऑफ बरेली के प्रभावी पोस्टर को ब्लॉकबस्टर वॉर फिल्म भुज के निर्देशक अभिषेक दुधैया ने अन्विल किया, जिसे एंथनी माबिन द्वारा निर्देशित किया जाना है। फिल्म के पोस्टर का अनावरण बॉलीवुड की कई हस्तियों के बीच किया गया, जो म्युज़िक वीडियो 'साथ' के लॉन्च पर मौजूद थे, जिसे ज़ी म्यूजिक कंपनी ने जारी किया है। मुंबई में पीवीआर सिनेमा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद उल्लेखनीय मेहमानों में मौजूद थे - निर्देशक अभिषेक दुधैया, अभिनेता - जाकिर हुसैन, डीओपी - कबीर लाल, गायक - मोहम्मद इरफान, संगीत निर्देशक - राशिद खान, निर्माता - नीलेश मल्होत्रा, गायिका - सोमा घोष, संगीतकार - दिलीप सेन, निर्देशक - मनोज शर्मा, अभिनेत्री सोनिया सिंह, फाइनेंसर - सौरभ शर्मा, अभिनेत्री - ज्योति पटेल, अभिनेता - साहिल खान, अभिनेता - अजीत पंडित, एच.डी - जोशी, अबीर खान, सोहेल खान और एंकर नादिया हकानी। अपनी आने वाली बॉलीवुड फीचर फिल्म गैंग ऑफ बरेली के बारे में बात ...

सावधान सावधान मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर सक्रिय हुए दलाल चंद रुपये ऐंठने के चक्कर मे लोगो के खिलाफ दिलवाए जा रहे है झूठे प्रार्थना पत्र

सावधान सावधान मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर सक्रिय हुए दलाल चंद रुपये ऐंठने के चक्कर मे लोगो के खिलाफ दिलवाए जा रहे है झूठे प्रार्थना पत्र रुपए कमाने के चक्कर में दलालो द्वारा पुलिस थानों में दिलवाए जा रहे है झूठे प्रार्थना झूठे प्रार्थना पत्र दिलवाकर दलालों द्वारा जमकर की जा रही है जेब गर्म मुज़फ्फरनगर में एक बार फिर दलालो का बोल बाला जनपद मुजफ्फरनगर में आए दिन दलालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है दरअसल आपको बता दें कि मामला बीते दिन का है जब एक दलाल द्वारा एक कु कर्म के मामले को लेकर नगर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिलवाया गया और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए प्रार्थना पत्र व खबर को जमकर वायरल किया गया खबर वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में कार्रवाई शुरू की ही थी के दलाल द्वारा आरोपी बने पक्ष को डराया धमकाया गया जिसके बाद आरोपी बने पक्ष ने मुकदमे के डर से दलाल की शर्त मान ली यानी हुआ वही जो दलाल चाहता था सूत्रों की माने तो आरोपी बने पक्ष से दलाल द्वारा मोटी रकम वसूली गयी दलाल द्वारा इस कार्य को इतनी सफाई से किय...

किशोर को साथ ले जाकर किया कुकर्म जलती हुई सिगरेट से दागा पूरा शरीर पीड़ित परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार

दादा

पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन सुमित शर्मा जनपद शामली झिंझाना के एस० डी० एस० कॉन्वेंट स्कूल में आज वार्षिक – पुरस्कार वितरण समारोह एवं पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ समारोह में मुख्य अतिथि सी० ओ० सिटी, शामली जितेन्द्र कुमार रहे| इस अवसर पर सत्र 2021 – 22 में शैक्षणिक एवं अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत करके उन्हें भविष्य में श्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया गया | शैक्षणिक रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं में नर्सरी कक्षा में यश तोमर एवं समर प्रथम, आर्यन एवं, प्रत्युश द्वितीय एवं नवदीप तृतीय स्थान पर, कक्षा LKG में माज खान एवं आदित्य प्रथम, सिमरनप्रीत द्वितीय तथा अविक तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा UKG में अभिजीत सरोहा प्रथम, अंशुल द्वितीय तथा देव तोमर तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा प्रथम में अनिका सरोहा प्रथम, पंछी सरोहा द्वितीय तथा देव सरोहा तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा द्वितीय में सीरत कौर प्रथम, राधिका चौहान द्वितीय तथा दिव्य भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा तीन में ओजस पंवार प्रथम, वाणी द्...

राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित ।

राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित । नीरज गौतम शामली/कैराना। राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना ने शामली रोड स्थित शुभ लग्न मंडप में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कैराना लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी व कैराना पालिकाध्यक्ष अनवर हसन ने संयुक्त रुप से माता सरस्वती व गणेश विद्यार्थी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में सोमवार को पत्रकार संगठन कैराना ने जनपद के दर्जनों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी ने की मंच का संचालन सुरेश आर्य ने किया। राष्ट्रीय हिंदी पत्रकारिता पर दर्जनों वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। जिसमें मुख्य रूप से कैराना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष खड़क सिंह चौहान ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है जो हमें एक सूत्र में बांधना सिखाती है। वही सेवानिवृत तहसीलदार सुरेश चौहान अपने संबोधन में कहा कि हिंद...

डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी ने किया योग की अद्वितीय सेवाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन।

डाक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी ने किया योग की अद्वितीय सेवाओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन। सलीम फारुकी जनपद शामली कैराना। दिल्ली के अल-फलाह इस्लामिक स्कूल, नॉर्थ गोंडा में पैरामेडिकल योग में फिटनेस लीडरशिप वर्कशॉप में फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज़ के नारों ने प्रतिभागियों में जोश भरदिया। मिशनरी प्रोग्राम से घर घर में स्वास्थ्य की लहर दौड़ने के लिए संघर्षशील खानदानी हकीम डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी, कई किताबों के लेखक हैं आप को राष्ट्रिय स्तर की संस्था आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के संन्स्थापकों ने योग से स्वास्थ्य संरक्षण के महत्त्वपुर्ण काम की कमान सौंपी है। अमीरे-कारवां, आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव और भारत सरकार आयुष मंत्रालय सीसीआरयूएम के डिप्टी डाइरेक्टर डॉ सैयद अहमद खान ने कहा की आज के रहन-सहन के बदले हालात में, यूनानी चिकित्सा के साथ-साथ डॉ. बदरुल इस्लाम कैरानवी की चयनित पैरामेडिकल तिब्बी वर्जिश योग अभ्यास का उपयोग बेहिसाब फायदेमंद है। यह कार्यक्रम जमात-ए-इस्लामी हिन्द, दिल्ली प्रांत के अमीरे-हलक़ा श्री अब्दुल वहीद साहिब की निगरानी में और जाहिद हुसैन साहब द्...

शामली के लाल अर्पित संगल ने आईएएस में 53वीं रैंक प्राप्त कर भारत में किया नाम रोशन ।

शामली के लाल अर्पित संगल ने आईएएस में 53वीं रैंक प्राप्त कर भारत में किया नाम रोशन । नीरज गौतम जनपद शामली। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइल रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। शहर के मोहल्ला तालाब रोड निवासी सेंट आर .सी. कांवेंट स्कूल के पूर्व छात्र अर्पित संगल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 53वीं रैंक प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया है, गत वर्ष के परीक्षा परिणाम में अर्पित का आईपीएस में चयन हुआ था, लेकिन अर्पित ने अपना लक्ष्य देश की उच्च स्तरीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए बनाया था। शहर के मोहल्ला तालाब रोड निवासी स्व. मख्खन लाल मूंगफली वाले के पौत्र एवं सुशील कुमार संगल के पुत्र अर्पित संगल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के घोषित परिणाम में 53वीं रैंक प्राप्त कर देश की उच्चस्तरीय प्रशासनिक सेवाओं में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। अर्पित संगल ने बताया कि12वीं की परीक्षा शहर के सेंट आर. सी. कांवेंट स्कूल से पास की थी, जिसके बाद आई. आई. टी. दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की। बीटेक के अंतिम वर्ष में मन में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर दे...

कोरोना कॉल मे अपने मां बाप को खोए बच्चे अपने आप को अकेला ना समझे-------------- प्रधानमंत्री

कोरोना कॉल मे अपने मां बाप को खोए बच्चे अपने आप को अकेला ना समझे-------------- प्रधानमंत्री नीरज गौतम जनपद मुजफ्फरनगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के सपनों को पी.एम. केयर फार चिल्ड्रन स्कीम पूरा करेगा। वर्चुअल माध्यम से पूरे देश में बच्चों एवं उनके परिजनों को सम्बोधित करते हुए उन्होने आश्वस्त किया कि बच्चें कभी भी अपने आपको अकेला न समझें। उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, संरक्षण के लिए मॉ भारती उनके साथ है। इस अवसर पर उन्होने पूरे देश के 4345 बच्चो के बैंक खातों में आर्थिक सहायता की धनराशि स्थानांतरित की गई। प्रत्येक बच्चे के बैंक खाते में 20,000 रुपए की स्कॉलरशिप भी हस्तातरित की गई। साथ ही उन्हें रू 5 लाख तक इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य कार्ड प्रदान किया गया। लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के कारण अपने अभिभावको को खोने वाले बच्चों को पोस्ट आफिस की पासबुक, आयुष्मान कार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों...

विद्युत कर्मियों की हरकतों से तंग आए ग्राम नियाजउपुरा के ग्रामीण