सामाजिक संगठन खिदमत ए खल्क ने राहगीरों को पिलाया मीठा जल।
सलीम फारुकी
जनपद शामली कैराना। गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण खुरगान रोड पर चादं मस्जिद के पास सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की तरफ से शरबत रुह अफजा का प्याऊ लगाया गया जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया।
गर्मी के मौसम में ठंडा मीठा शरबत पीकर आने जाने वाले राहगीरों ने संगठन की सराहना की
संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी ने सभी से अपील की कि आप सब भी अपने आसपास रोड पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए शर्बत या ठंडे पानी का प्याऊ जरूर लगाये क्योंकि पानी पिलाने से शवाब पुण्य मिलता है
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी। महासचिव अहसान अली सैफी। कोषाध्यक्ष डा ताजीम। सचिव अफसरुन अहमद। सदस्य शाहनवाज। सदस्य मौहम्मद राशिद। फिरोज खान। रईस असांरी। दिलशाद आदि का सहयोग रहा
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment