संजीव उर्फ जीवा कि अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कुर्क
नीरज गौतम
जनपद शामली संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा अन्तर्गत धारा 14(1)अधिनियम गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप(निवारण) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर द्वारा पारित आदेश दिनांक 5-6-2022 के अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शामली, सन्त दास पंवार तहसीलदार शामली एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली द्वारा शामली में स्थित आरोपी की भूमि गाटा सं० 1392 1393 1394 1395 1396मि 1397मि 1400 1401 1402 1403 1444मि 1404 1405 1406 1407मि 1408 1409मि 1446 1447मि 1448 रकबा 0.0227 हिस्से के अनुसार एवं भूमि की मालियत हिस्से के अनुसार 17070000-00 को कुर्क किया गया एवं कुर्कशुदा भूमि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।इसके अतिरिक्त ग्राम बलवा स्थित भूमि खाता सं० 818 खसरा नम्बर 726 हिस्से के अनुसार रकबा 0.0828 है० मालियत हिस्से के अनुसार 1516000-00भूमि, खाता सं० 656 खसरा नम्बर 736 हिस्से के अनुसार रकबा 0.2576 है० एवं खाता सं० 657 खसरा नम्बर 728 हिस्से के अनुसार रकबा 0.0386 है० को कुर्क करके कुर्कशुदा भूमि को ग्राम प्रधान बलवा की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।इससे पूर्व दिनांक 8-4-2022 को बृजेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी सदर शामली, संत दास पंवार तहसीलदार शामली, क्षेत्राधिकारी पुलिस शामली, राजस्व निरीक्षक एवं सम्बन्धित लेखपाल के साथ स्थल पर अभियुक्त संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पुत्र ओम प्रकाश नि० आदमपुर थाना बाबरी की सम्पत्ति खाता सं0 17 खसरा नम्बर 845 रकबा 2.1250 है0 में से 0.3417, खाता स० 61 खसरा नम्बर 24 रकबा 0.288 हैo खाता सं० 134 खसरा नम्बर 546 म रकबा 0.202 है0 खाता सं० 327 खसरा नम्बर 13 रकब 0.102 है० व खाता सं० 110 खसरा नम्बर 721 रकबा 0.669 है० खाता सं0 74 खसरा नम्बर 723 रकबा 0.2750 है० खाता सं० 223 खसरा नम्बर 702म रकबा 1.2710 है0 में से 0.1337 है० खाता सं0 456 खसरा नम्बर 746 रकबा 0.0820 स्थित ग्राम आदमपुर को कुर्क किया गया था तथा कुछ हिस्से पर खड़ी फसल (गेहूँ) को नीलाम करते हुए 9000/- रूपये सरकारी खजाने में जमा कराया गया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment