टैक्स देने के बाद भी कस्बे वासियों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पानी --अनुकूल गिरी भाजपा युवा नेता
नीरज गौतम
जनपद शामली गढी पुखता -सरकार की मंशा घर घर तक साफ-सुथरा पानी पहुंचाने की है। लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही के कारण दिन में दो बार ही पानी की आपूर्ति की जाती है जबकि सरकार ने कस्बे में पानी की आपूर्ति के लिए पांच टयुबैवल का निर्माण कराया था ।जिसमें से दो चालू है जबकि तीन बंद पड़ी है। अगर व तीनो टूवेल चालू हो जाए तो कस्बे में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति रहेगी वह कस्बे के अंदर बिछाई गई पानी की पाइप लाईन काफी जर्जर हो चुकी है। कई स्थानों पर यह टूट चुकी है जिसके कारण पानी प्रदूषित हो रहा है पाइप लाइन को बदलवा कर नई तरीके से पाइप लाइन बिछाने चाहिए ताकि सभी कस्बे वासियों को साफ स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो सके नगर पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment