गोगवान गांव मे तालाब हुआ ओवरफ्लो गांव की गलियां गंदे पानी से लबालब
- पूर्व गन्ना मंत्री से की समस्या के समाधान की मांग
नीरज गौतम
जनपद शामली थानाभवन- गोगवान गांव की गलियों में नालियों से निकलने वाला पानी भरने से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर। कई बार शिकायत के बावजूद भी ओवरफ्लो हुए तालाब की नहीं हुई खुदाई थानाभवन क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर की गलियों का है। गोगवान जलालपुर की गलियों में नालियों से निकलने वाला पानी इस तरह से भरा हुआ है कि लोगों को इसी गंदे पानी से होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ता है। अब हालात यह है कि यह गंदा पानी लोगों के घरों में घुसना शुरू हो गया है। अपने घरों तक पहुंचने के लिए लोगों को या तो इस गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है या जैसे तैसे जुगाड़ कर जान जोखिम में डालकर लोग अपने घरों तक पहुंचते हैं। खासकर महिलाओं को इस गंदे पानी से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तकरीब 6 माह से वह नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गंदे पानी में मच्छर पनपने से बीमारी फैल रही है। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की, लेकिन गांव का एक तालाब सिल्ट से भर गया है। जिस कारण गांव की गलियों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। हालांकि कोई भी ग्रामीण इस समस्या को लेकर कैमरे के सामने कुछ भी कहने से कतरा रहा है। वंही कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा से की है। गन्ना मंत्री ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है
पूर्व गन्ना मंत्री से शिकायत के बाद जांच टीम मौके पर पहुंची
गांव के तालाब की खुदाई करवाने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने शिकायत पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा से की थी। सुरेश राणा ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। जिसमें उन्होंने सीडीओ शामली शंभू नाथ तिवारी को जल्द समाधान करने के आदेश दिए थे। पूर्व गन्ना मंत्री के द्वारा मामले में हस्तक्षेप करते ही थानाभवन खंड विकास अधिकारी अजय कुमार एवं सिंचाई विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार राठी गांव में जांच करने पहुंचे और लोगों से समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ओवरफ्लो हुए तालाब का निरीक्षण किया और जल्द ही तालाब की खुदाई करवाने व समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment