नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन हेतु समर कैंप
नीरज गौतम
जनपद मुजफ्फरनगर मिशन शक्ति - 4 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन हेतु आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढाना में समर कैंप मे वाल हैंगिंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में छात्राओं /प्रशिक्षणार्थियों द्वारा अद्भुत व सुंदर कलाकृति बनाई गई।
सुंदर कलाकृति (फोटोफ्रेम, सेल्फी फ्रेम, फ्लॉवर पॉट, पेन स्टैंड, झूमर व झालर ,विभिन्न प्रकार के फूल आदि ) बनाने वाली छात्राओं प्रिया, तुलसी, अंशिका, वंशिका, रुनिष्का, वंशिका, अफ्शा, आकांक्षा, तन्नू, जिया, संजना, तान्या, पायल, अंजुम, मन्तशा, राशि, गौरी, सोनिया व वंशिका को फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।
मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं के
स्वावलंबन हेतु किये गए कार्यो के लिये प्रधानाचार्या डॉ अरुणा त्यागी व प्रशिक्षक/ इंटीरियर डिजाइनर श्रीमती कंचन को डॉ राजीव कुमार व प्रवेश कुमार द्वारा पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अतिथि प्रवेश कुमार प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक बुढाना, मुज़फ्फरनगर द्वारा छात्राओं द्वारा वेस्ट मेटेरियल से बनाई गई कलाकृतियों की प्रशंसा की गई।
प्रबन्धक द्वारा छात्राओं से कहा गया कि किसी भी छात्रा को अगर बैंक से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो संपर्क करें तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा।
सम्मान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति/ प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती मुकेश, कु प्राची व शिवराज सिंह तथा विजय गर्ग का सहयोग रहा।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment