सभासदों ने चेयरमैन सहित अधिशासी अधिकारी पर लगाया धांधली का आरोप। u
नीरज गौतम
जनपद शामली बनत। गुरुवार को नगर पंचायत बनत के दर्जनों सभासदों ने सहारनपुर मंडलायुक्त से मंडल आयोग सहारनपुर को चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर बोर्ड बैठक में मिलीभगत से टेंडर पास करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा। आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत बनत के वर्तमान चेयरमैन व ईओ ने बिना उनकी उपस्थिति के टेंडर पास कर दिऐ जो कि बिलकुल गलत है उनका आरोप कि कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर फर्जी तरीके से वाटर कूलर,समरसिबल, ऊर्जा प्लांट को लगाने की बिना विधिक प्रक्रिया अपनाने में फर्जी तरीके से ई निविदा की सूचना पत्रांक 1242/नगर पंचायत बनत वर्ष 2022/23 का 4 म ई 2022की विज्ञप्ति दी है। जबकि इस सम्बन्ध में कोई भी बोर्ड बैठक एजेंडा वह सूचना हम सभासदों को नहीं दी गई।
इस लिए ई-निविदा विज्ञप्ति अविधिक है।जिसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी अति आवश्यक है।साथ कस्बे में संचालित कार्यों पर रोक लगाई जाए।इस दौरान सभासद गण मौजूद रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment